Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

169 अंक की बढ़त के साथ खुला सेंसेक्स

मुंबई। घरेलू शेयर बाजार में आज कारोबार की शुरुआत बढ़त के साथ हरे निशान पर हुई है। कारोबार शुरु होते ही प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में बढ़त देखने को मिल रही है। बढ़त के इस माहौल में फिलहाल बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का तीस शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 169.37 अंक यानि 0.52 प्रतिशत की बढ़त बनाकर 32,766.55 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का पचास शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 48.95 अंक यानि 0.49 प्रतिशत की बढ़त के साथ 10093.05 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। गौरतलब है कि कल के कारोबार के दौरान भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा द्विमासिक मौद्रिक समीक्षा में नीतिगत दरों के मोर्चे पर यथास्थिति कायम रखने के बीच बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 205 अंक टूटकर 32,597.18 अंक पर आ गया। केंद्रीय बैंक ने रेपो दर को छह प्रतिशत पर बरकरार रखा है, लेकिन मुद्रास्फीति के अनुमान को बढ़ाया है। 

रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल की अगुवाई वाली छह सदस्यीय मौद्रिक नीति समिति एमपीसी ने शेष वित्त वर्ष के लिए मुद्रास्फीति के अनुमान को बढ़ाकर 4.3 से 4.7 प्रतिशत कर दिया है। केंद्रीय बैंक की मौद्रिक समीक्षा के बाद बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 205.26 अंक या 0.63 प्रतिशत के नुकसान से 32,597.18 अंक पर आ गया। कारोबार के दौरान यह 32,565.16 अंक के निचले स्तर तक आया। 

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 10,033.35 अंक के निचले स्तर को छूने के बाद अंत में 74.15 अंक या 0.73 प्रतिशत के नुकसान से 10,044.10 अंक पर बंद हुआ। शुरुआती कारोबार में यह 10,104.20 अंक के उच्चस्तर तक गया।