Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

LIVE:धूमधाम से मन रही दिवाली: पाकिस्तान से दिखी नाराजगी, तो शहीदों को दीयों से दी श्रद्धांजलि भी

   देश में आज दीपावली का त्यौहार धूमधाम से मनाया जा रहा है| कहीं पटाखों का शोर है तो कहीं जगमगाती लाइट्स पूरे देश को रौशन कर रहीं हैं| लेकिन जम्मू और कश्मीर पर भारतीय सेना और पाकिस्तानी आतंकियों के बीच चल रहे मुठभेड़ से लोगों में गुस्सा भी देखने को मिल रहा है तो शहीद वीर जवानों के प्रति भावनात्मक जुडाव भी और चीन का पाकिस्तान के प्रति रवैये का असर बाज़ार पर साफ  देखने को मिल रहा है |

पकिस्तान और चीन के प्रति गुस्सा

   इंदिरानगर की रहने वाली सपना का घर हमेशा चाइनीज़ लाइट्स से रोशन होता था,जगमग करते घर के सामने पूरा परिवार पटाखे छूड़ाता था, लेकिन इस बार सपना ने अपने घर को मिट्टी के दीयों से सजाया है| सपना कहती हैं…”न्यूज़ में पता चलता है कि आयेदिन चीन का किसी न किसी बहाने पाकिस्तान को सपोर्ट कर रहा है और पकिस्तान हमारे देश के जवानों के साथ जो कर रहा है सभी जानते हैं तो ये मेरे विरोध करने का सबसे अच्छा तरीका था है और एक दिया जवानों के नाम नहीं मैंने पूरा घर उन शहीद जवानों के नाम सजा लिया है|”

rrrr

देश के शहीदों और वीर जवानों को श्रद्धांजलि

  बात करें पटाखों की तो सपना के ही घर बगल रहने वाले बिट्टू ने इस बार पटाखे नहीं जलाये उनका कहना है…”हमारे देश के जवान सीमा पर हमारी रक्षा करते हुए शहीद हो रहे हैं, पटाखे न जलाना मेरे देश के शहीद जवानों को एक श्रद्धांजलि हैं, साथ ही आज से मेरी इकोफ्रेंडली दिवाली भी शुरू हो गयी|”

  इस रोष का असर सोशल मीडिया पर देखने को मिला…सुमित मेहता ने अपने घर पर 101 मिट्टी के दीयों से “जय जवान” लिखा और इसे फेसबुक पर लाइव भी किया,ये उन्होंने देश के शहीदों कि श्रद्धांजलि के लिए किया|

jai-jawan2

बाज़ार भी पहले से ठन्डे

  बाज़ार में रौनक भी इस बार पिछले बार से कम ही देखने को मिली | मिट्टी के दिये बेचने वाले एक दुकानदार की मानें तो…”इस बार बाज़ार पिछले साल से थोड़ी हल्की है,जो भीड़ थी वो धनतेरस को लेकिन आज दिवाली के दिन तो ग्राहक काफी देर से आ रहे हैं, हालाँकि मिट्टी के दीयों की बिक्री हर बार से थोडा ज्यादा हुई है|”

 

 

img_20161030_150059

आपको बता दें पिछले कुछ दिनों से जम्मू और कश्मीर में चल रहे आतंकियों से मुठभेड़ में आये दिन वीर जवान शहीद हो रहे हैं | इससे देश की जनता में काफी रोष है, जिसका असर इस दिवाली में साफ़ देखने को मिल रहा है|कोई पटाखों का विरोध कर रहा है तो कोई चाइनीज़ झालर को नकार रहा है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.