Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

महर्षि स्वामी दयानंद सरस्वती की जयंति पर 15 दिवसीय सह-योग शिविर शुरू

सिरसा। । (सतीश बंसल )महर्षि स्वामी दयानंद सरस्वती की जयंति के मौके पर स्वामी जी के आशीर्वाद से हुडा सैक्टर-20 पार्ट-1, लक्ष्मीनारायण मंदिर के बेसमेंट में 15 दिवसीय सह योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर सुबह 6 से 7.30 और सांय को 4.30 से 6 बजे तक 12 फरवरी से पतंजलि योग समिति के राज्य प्रभारी चंद्रपाल योगी के मार्गदर्शन में आयोजित किया जा रहा है। जिला युवा प्रभारी सुरेश शेरडिया ने बताया कि शिविर के दौरान योग साधकों को मोटापा, थायराइड, सर्वाइकल, शुगर, बीपी और मौसम अनुसार होने वाले ज्वर आदि से छुटकारा पाने के लिए क्या चिकित्सकीय उपचार किए जाएं, इस बारे में विस्तार से जानकारी दी जा रही है। उन्होंने बताया कि शिविर के दूसरे दिन पतंजलि के जिला प्रभारी व मुख्य योग शिक्षक जयप्रकाश ने अलग-अलग आसन, जिनमें सूर्य नमस्कार, प्राणायाम, योगिंग-जोगिंग, उचित आहार-विहार के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि 15 दिवसीय शिविर के दौरान सभी दिन पतंजलि से जुड़े अलग-अलग मुख्य योग शिक्षक योगा करवाएंगे और योग साधकों को बेहतर जीवन जीने के तरीके बताएंगे। शिविर के पहले दिन सांय के समय मंदिर के बेसमेंट में हवन यज्ञ आयोजित किया गया ,पहले दिन के शिविर की शुरूआत आयुष विभाग से डा. हेमाराम कुमावत ने दीप प्रज्जवलित कर की। इस मौके पर प्रेम शर्मा, खरैतलाल, महामंत्री हरीश योगी, हरदयाल बेरी, श्यामलाल, किरण बाला, मीनाक्षी, लक्ष्मी बेरी, मीनू यादव, गुरदेव विर्क, विरेंद्र नागपाल, मीडिया प्रभारी विवेक शर्मा सहित अन्य उपस्थित थे।