Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

चाय के बाद उसकी बची हुई पत्ती सेहत और सौंदर्य के लिए है लाभकारी

चाय का हर कोई दीवाना होता है. इससे आपको लाभ तो होते ही हैं लेकिन इसे अधिक पीया जाए तो आपको नुकसान भी हो सकता है. वहीं इसके पौधे की बात करें तो आपके लिए बेहद लाभकारी होता है. लेकिन चाय  बनाने के बाद आप जो पट्टी फेंक देते हैं वो आपकी खूबसूरती को निखारने के काम आ सकती है.

साथ ही कई शारीरिक समस्याएं भी दूर हो सकती हैं. बची हुई चायपत्ती से भी कई चमत्कारिक फायदे प्राप्त किए जा सकते हैं. आज हम इसी के लाभ देने जा रहे हैं.

डार्क सर्कल करे कम 

आंखों के नीचे गहरे काले निशान पड़ गए हैं या आंखों के नीचे सूजन है, बची हुई चाय की पत्ती का इस्तेमाल करें. आप टी बैग वाली चाय पीते हैं, तो ठंडे व गीले टी बैग्स को आंखों पर रखें. इसमें मौजूद कैफीन आंखों के दर्द, सूजन और काले घेरों को दूर करते हैं.

सनबर्न ना होने दे

चायपत्ती त्वचा को सनबर्न से बचाती है. सनबर्न के कारण त्वचा पर दाग हो गए हैं, तो इसे दूर करने के लिए टी बैग को ठंडे पानी में डुबाएं. हल्के हाथों से दबाते हुए चेहरे पर कुछ देर के लिए रखें. सनबर्न की समस्या दूर होगी.

रूखे बालों में लाए चमक

बाल बहुत ज्यादा ड्राई हैं, तो रूखेपन को दूर करने के साथ उसमें चमक लाने के लिए चायपत्ती एक प्राकृतिक औषधिय उपचार है. इसे यूज करेंगी तो बालों में चमक आएगी. यह बालों के लिए काफी अच्छी कंडिशनर के रूप में काम करती है. चायपत्ती को पानी में डालकर 15 मिनट तक उबालें. पानी को ठंडा कर लें. इसके बाद बालों में शैम्पू करें. पानी से बालों को धो लें. जब बाल साफ हो जाएं, तब चायपत्ती वाले पानी को बालों पर लगाएं और 10 मिनट के बाद बालों को साफ पानी से धो लें.