12 को डिम्पल यादव गोला और श्रीनगर में
Pradesh Jagran10 Feb 2017 4:40 PM GMT
Lakhimpur:समाजवादी पार्टी के जिला सचिव चन्दन लाल वाल्मीकि ने बताया कि समाजवादी पार्टी की स्टार प्रचारक एवं कन्नौज सांसद डिम्पल यादव एवं राज्यसभा सांसद जया बच्चन 12 फरवरी को आयेंगी।
श्री वाल्मीकि ने कहा कि डिम्पल यादव व जया बच्चन श्रीनगर विधान सभा के नजर मोहम्मद के खेत में निकट कर्बला मैदान श्रीनगर में 11 बजे प्रत्याशी मीरा बानो के पक्ष में तथा गोला गोकर्णनाथ स्थित केन ग्रोवर नेहरू डिग्री कालेज मैदान गोला में प्रातरू 10 बजे जन सभा को सम्बोधित करेगी।
Next Story