Gonda:जहरीली शराब का धंधा जोरों पर,आबकारी विभाग ने अब तक नहीं किया FIR

X
Pradesh Jagran3 Jan 2017 6:34 PM GMT
Gonda/Saneesh srivastava: जहरीली शराब का व्यापार करने वालो का मनोबल इस तरह बढ़ा की अब वो अंग्रेजी शराब के ठेको पर जहरीली शराब को बोतल में भरकर बोतल पर ब्रांडेड शराब का ढक्कन लगा देते थे | इसी क्रम में गोंडा शहर के साहबगंज के अंग्रेजी शराब के ठेके पर ये गोरख धंधा चल रहा था मुखबिरों की सुचना पर आबकारी विभाग के डीओ निरंकार पांडेय ने छापा मार कर मौके से खाली बोतल ,ब्रांडेड कंपनियों के ढक्कन व जहरीली शराब बरामद किया और ठेके पर काम कर रहे सेल्समैन को गिरफ्तार कर लिया है|
आबकारी विभाग पर भी सवाल
डीओ निरंकार पांडेय का कहना है कि अंग्रेजी शराब के ठेकेदार को नोटिस दिया जा रहा है, लेकिन ठेकेदार पर एफआईआर न दर्ज करना और अंग्रेजी शराब की दुकान को सीज न करना आबकारी विभाग के कार्यवाही पर सवालिया निशान खड़े कर रहा है|
Next Story