Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

रिसर्च फेलोशिप का सुनहरा मौका,यहाँ करें आवेदन

जॉब डेस्क|

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च यानि आईसीएमआर ने जूनियर रिसर्च फेलोशिप के पदों पर सरकारी नौकरी निकाली है और इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। पोस्टग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च चंडीगढ़ ने ये वेकेंसी निकाली है जिसके लिए आवेदन अब किया जा सकता है। वही आवेदन प्रक्रिया 27 मई, 2019 तक चलेगी यानि आपके पास काफी समय हैं आप तसल्ली से ऑफिशियल नोटिफिकेशन पढ़ने के बाद ही अप्लाई करें। आवेदन पत्र और नोटिफिकेशन आप www.pgimer.edu.in पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं। आइए इन पदों से जुड़ी कुछ अहम जानकारियां हम आपको देते हैं।

पद का नाम और संख्या
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च में जूनियर रिसर्च फेलोशिप के पदों पर आवेदन मांगे हैं। कुल 150 पदों के लिए अप्लाई किया जा सकता है।

शैक्षिक योग्यता
55 फीसदी अंकों के साथ एमएससी या एमए पास अभ्यर्थी इन पदों के लिए आवदेन करने के योग्य माना जाएगा।

आयु सीमा
अधिकतम आयु सीमा 30 सितंबर, 2019 तक 28 साल निर्धारित की गई है। वही आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट भी दी गई है। जिसके लिए आप अधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ें।

महत्वपूर्ण तारीख
आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तारीख – 23 अप्रैल, 2019
आवेदन करने की आखिरी तारीख – 27 मई, 2019

आवेदन शुल्क
वही इन पदों पर आवेदन करने के लिए शुल्क भी निर्धारित है। सामान्य और ओबीसी श्रेणी के आवेदकों को 1 हज़ार रूपए तो वही एससी/एसटी उम्मीदवारों को 800 रूपए शुल्क देना होगा।

ऐसे करें आवेदन
इन पदों पर आवेदन के लिए आपको विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट www.pgimer.edu.in पर जाना होगा। जहां आपको आवेदन पत्र मिल जाएगा। ये सलाह दी जाती है कि आवेदन पत्र को भरने से पहले ठीक तरह से पढ़ लें ताकि किसी तरह की कोई गलती ना हो।