Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

हल्की ठंड में मोटी जैकेट्स की बजाए, इन 7 तरीकों से बचाए खुद को

हल्की-हल्की ठंड शुरू हो गई है. ये ऐसा मौसम है जब बीमार होने का सबसे ज़्यादा जोखिम होता है. ऐसे में आपको अपने आउटफिट्स पर खास ध्यान देने की ज़रूरत है. हल्की ठंड में आप अपना विंटर कलेक्शन कैरी नहीं कर सकती हैंक्योंकि इसमें आपको गर्मी लगने लगेगी. तो हम आपको बताते हैं कि शुरुआती ठंड में आप क्या कैरी करकेस्टाइल के साथ हल्की ठंड से भी राहत पा सकती हैं.

  • लाइट ब्लेज़र

एक लाइट ब्लेज़र आपके लुक को और भी स्मार्ट बना देगा. इस मौसम में ब्लेज़र कैरी करके आप हल्की ठंड से बच सकती हैं… लाइट ब्लेज़र आपको ऑफिस के साथ ही साथ कैजुअल लुक भी देगा.

  • ¾ स्लीव्ज़ का कुर्ता.

अगर आपको कुर्ता पहनना पसंद है तो इस हल्की ठंड में आप थोड़े मोटे फैब्रिक का ¾ स्लीव्ज़ कुर्ता कैरी करें. इसमें आपको ठंड भी नहीं लगेगी और परफेक्ट एथनिक लुक भी मिलेगा.

  • क्रॉप डेनिम जैकेट

डेनिम जैकेट काफी पहले से ट्रेंड में है, हल्की ठंड में नॉर्मल डेनिम जैकेट की बजाए क्रॉप डेनिम जैकेट कैरी करें. ये आपको स्टाइलिश लुक भी देगी.

  • मैक्सी ड्रेस.

 

मैक्सी ड्रेस को आप सिर्फ गर्मी में ही नहींइस हल्की ठंड में भी कैरी कर सकती हैं. इसमें आपके पैर पूरी तरह से ढके हुए रहेंगेइसलिए ज़्यादा ठंड नहीं लगेगी. वहीं आप इसके साथ लूज़ टॉप या जैकेट भी कैरी कर सकती हैं.

  • श्रग

समर श्रग से थोड़े-से मोटे फैब्रिक के श्रग्स इस सीज़न के लिए परफेक्ट है. श्रग को आप जींस और टी-शर्टड्रेसेज़किसी के भी साथ पहन सकती हैं.

  • मोटे फैब्रिक की शर्ट.

आप अपने पूरे आउटफिट को एक मोटे फैब्रिक की ओवरसाइज़्ड शर्ट से भी लेयर कर सकती हैं. इससे आपको ठंड नहीं लगेगी और कूल लुक भी मिलेगा.

 

  • मैक्सी स्कर्ट.

मैक्सी स्कर्ट स्टाइलिश लुक के साथ आपको हल्की ठंड से भी राहत देगा. ये फुल लैंथ होने की वजह से आपको ठंड से बचाएगा..इसे आप किसी भी फुल टॉप के साथ कैरी कर सकती है

ये जानकारी हमें फैशन और लाइफस्टाल ब्लॉगर शिष्टा मौर्या ने दिये हैं