Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

स्वास्थ्य महानिदेशक ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण

देव श्रीवास्तव/लखीमपुर-खीरी।
  • जिले में संक्रामक रोग से हो रही बच्चों की मौतों का संज्ञान लेते हुए स्वास्थ्य महानिदेशक डा. पद्माकर सिंह ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि पिछले निरीक्षण की अपेक्षा इस बार जिला अस्पताल के हालातों में सुधार हुआ है।
  • साथ ही उन्होंने सीएमओ मनोज अग्रवाल व सीएमएस आरके वर्मा को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि मरीजों के साथ कोई लापरवाही न बरती जाए। उन्हेंं समय पर दवाएं उपलब्ध कराई जाएं। डा. सिंह ने कुपोषण वार्ड, इमरजेंसी वार्ड, जेई वार्ड, जनरल वार्ड आदि का निरीक्षण किया।
  • स्वास्थ्य महानिदेशक से सीएमएस डा. आरके वर्मा ने कहा कि अस्पताल में एक ईएमओ सभी मरीजों को भर्ती नहीं कर पा रहा है। मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है।
  • इसके चलते डाक्टर और फार्मासिस्ट को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने महानिदेशक से मांग की कि इमरजेंसी में दो डाक्टरों की नियुक्ति कर दी जाए तो मरीजों को दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा।