Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

‘स्वच्छ भारत स्वच्छ विद्यालय’ के तहत स्वच्छ विद्यालय बना प्राथमिक विद्यालय बनौगा

 बाराबंकी |

|‘ह्यूमैनिटी फर्स्ट इंसानियत की ओर’ संस्था द्वारा आयोजित किया गया ड्राइंग कॉम्पटीशन|

|स्वच्छता देश की पहचान दर्शाता है – पी0 एन0 सिंह, बी.एस.ए|

मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार की योजना ‘स्वच्छ भारत स्वच्छ विद्यालय’ का पुरूस्कार विकास खण्ड निन्दूरा के प्राथमिक विद्यालय बनौगा को मिला | ‘ह्यूमैनिटी फर्स्ट इंसानियत की ओर’ संस्था द्वारा पंजीकृत विद्यालय के 126 बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए ड्राइंग कॉम्पटीशन का आयोजन किया गया जिसमें सभी बच्चों ने प्रतिभाग किया और अपनी प्रतिभा दिखाई I

 

इस मौके पर संस्था द्वारा बच्चों में ड्राइंग कॉम्पटीशन करके इनाम बाँटे और बच्चों को जूस, फल व मिठाई का वितरण किया I इस मौके पर आरती वर्मा, विनीता यादव, अनीता शुक्ला, हरिओम विश्वकर्मा, अतुल राय मौजूद रहे I 

 

 

बीएसए-पी.एन.सिंह

प्राथमिक स्तर पर विकास खण्ड निन्दूरा के बनौगा विद्यालय को जिलाधिकारी द्वारा स्वच्छ विद्यालय पुरूस्कार से सम्मानित होना एक गौरव की बात है, जिले के सभी विद्यालयों को स्वच्छता पर विशेस ध्यान देना चाहिए I स्वच्छता देश की पहचान बताता है I”- पी.एन.सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी,बाराबंकी

 

 

‘ह्यूमैनिटी फर्स्ट इंसानियत की ओर’ संस्था के सदस्य

 

संस्था की हेड शिक्षिका व समाजसेवी नीता राय,समरीन सरवर,तूलिका सामंत,आकांक्षा यादव शुक्ला,कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय शिक्षक शिक्षणेत्तर यूनियन आल इन्डिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष अतुल बंसल ने जिलाधिकारी द्वारा स्वच्छ विद्यालय पुरूस्कार से सम्मानित प्राथमिक विद्यालय के सभी बच्चों व  कर्मचारियों को बधाई दी|