Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

’स्वच्छता पखवाड़े’ में रेल प्रबन्धक ने लिया दर्जन भर स्टेशन का जायजा

लखनऊ |
भारतीय रेल 16 से 31 तक अगस्त ’स्वच्छता पखवाड़ा’ मना  रहा है | इस के पखवाड़े में आज के दिन को ’स्वच्छ नीर दिवस’ के रूप में मनाया गया।

 

  • रेलवे से प्राप्त जानकारी के अनुसार मण्डल पूर्वोत्तर रेलवे के रेल प्रबन्धक-आलोक सिंह के नेतृत्व में लखनऊ (चारबाग) बादशाहनगर, बुढ़वल,करनैलगंज,गोण्डा,बभनान,बस्ती,खलीलाबाद,गोरखपुर,बलरामपुर,आनन्दनगर,सीतापुर कैण्ट,बिसवाॅ,तहसील फतेहपुर,बहराइच और हरगाॅव के स्टेशनों पर जल आपूर्ति के स्रोत एवं पीने के पानी के बूथ आदि की सघन जांच की गई।

 

 

  • साथ ही गाड़ियों में भी स्वच्छ जल आपूर्ति की व्यवस्था की भी जांच की गई |
  • स्टेशनों पर लगे फिल्टर प्लान्ट,वाटर वेण्डिग मशीनों की जांच की गई |
  • मण्डल के सभी स्टेशनों पर साफ-सफाई हेतु यात्रियों को जागरुक करने के उद्देश्य से यात्रियों एवं रेल परिसर का उपयोग करने वालों से प्रतिक्रिया भी ली गई जिससे सफाई व्यवस्था को और बेहतर बनाया जा सके। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.