Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

सोमालिया: मोगादिशु के पुलिस कैंप पर आत्मघाती हमला, 13 लोगों की मौत, 15 घायल

सोमालिया की राजधानी मोगादिशु में एक आत्मघाती हमलावर ने गुरुवार को पुलिस ट्रेनिंग कैंप में विस्फोट कर दिया जिसमें 13 लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों का कहना है कि हमलावर पुलिस की ड्रेस में कैंप में आया था। 
रायटर्स के मुताबिक पुलिस के प्रवक्ता मेजर मोहम्मद हुसैन ने बताया कि हमलावर ने अपने शरीर पर विस्फोटक सामग्री बांध रखी थी। इस हमले में 13 लोगों मारे जा चुके हैं और ट्रेनिंग कैंप के 15 लोग घायल हैं। इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन अल शबाब ने ली है। मिलिट्री ऑपरेशन के प्रवक्ता अब्दियासिस अबू मुसैब ने कहा कि हम हमले में हुए नुकसान की जानकारी कुछ समय बाद देंगे।अल शबाब ने मोगादिशू और अन्य शहरों में लगातार बमबारी की है।