Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

सोनें की ईंटें लेकर कालेधन को सफेद करते थे बैंक मैनेजर, धरे गए

gold-coin_1472791664प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने काले धन को सफेद बनाने के खेल में दिल्ली में एक्सिस बैंक की कश्मीरी गेट शाखा के दो मैनेजरों को गिरफ्तार किया है। ये बैंक मैनेजर घूस में सोने की ईंट लेते थे। एजेंसी ने इनके ठिकानों से तीन किलो की तीन ईंटें बरामद की हैं।
 इनमें से एक ईंट गिरफ्तार मैनेजर शशांक सिन्हा के गोमतीनगर स्थित रिश्तेदार के घर से एक किलो की एक जबकि दिल्ली के दो ज्वैलर्स के यहां से दो ईंटें बरामद की हैं।
दोनों मैनेजरों शशांक सिन्हा और विनीत गुप्ता ने ये सोने की ईंटें नोटबंदी के बाद 500 और 1000 के नोट में करीब 40 करोड़ रुपये झुग्गी में रहने वाले मजदूर के नाम पर बनाई गई बोगस कंपनियों के खाते में जमा करवाने के बदले वसूले थे।
एक्सिस बैंक ने कहा है कि आरोप लगने के बाद उसने दोनों अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। शशांक ऑपरेशन मैनेजर है तो विनीत ब्रांच मैनेजर। इन अधिकारियों को तीस हजारी अदालत में पेश किया गया।
ऐसे कर रहे थे कालेधन को सफेद
कालेधन को ठिकाने लगाने के लिए सोना खरीदने वालों से ज्वैलर्स एडवांस में रकम ले लेते थे। सीए की मदद से यह रकम बोगस कंपनियों के नाम जमा करा दी जाती थी।
ईडी ने सनराइज ट्रेडिंग कंपनी, हिमालय इंटरनेशनल, आरडी ट्रेडर्स और बीगल मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड जैसी फर्जी कंपनियां पकड़ी हैं। यहां से रकम संबंधित ज्वैलर्स के अकाउंट में ट्रांसफर (आरटीजीएस) कर दी जाती थी।
ज्वैलर्स रकम के बदले सोना दे देता था। चूंकि, पूरा लेन-देन फर्जी कंपनी के जरिए हुआ, इसलिए यह पता ही नहीं चल पाता था कि किस व्यक्ति ने अपने कालेधन को सफेद बनाने के लिए सोना खरीदा है। इस खेल में बुलियन कारोबारी आदि ट्रेडर्स, सिद्धि विनायक ज्वैलर्स, तुषार ज्वैलर्स के नाम सामने आए हैं।
इन ज्वैलर्स के लिए चार्टर्ड अकाउंटेंट राजीव कुशवाहा, देवेंद्र कुमार झा, राजकुमार शर्मा फर्जी कंपनियों का इंतजाम करते थे। इन लोगों ने नोटबंदी के बाद 9 से 22 नवंबर के बीच चलन से हटाए गए 39 करोड़ रुपये के नोट जमा कराये। इसमें शशांक व विनीत ने उनकी सहायता की।
 ज्वैलर्स 50, 000 रुपये प्रति दस ग्राम तक बेचते थे सोना
कालेधन से सोने की खरीद-फरोख्त में ज्वैलर्स ने भी खूब चांदी काटी। ईडी सूत्रों ने बताया कि ज्वैलर्स सोने की मौजूदा बाजार कीमत का डेढ़ से दो गुना वसूल रहे थे।जिस वक्त नोटबंदी हुई, सोने का रेट करीब 31,000 रुपये प्रति दस ग्राम था। ज्वैलर्स काला धन लेकर आए ग्राहकों से 45,000 से 50,000 प्रति दस ग्राम वसूल रहे थे।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published.