Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

सेबी ने शाइन इंडिया सहित 10 अन्य इकाइयों को किया प्रतिबंधित

नई दिल्ली। बाजार नियामक सेबी ने शाइन इंडिया एग्रो इंडस्ट्रीज व 10 इकाइयों को आज प्रतिभूति बाजार से प्रतिबंधित कर दिया। 

नियामक ने बीते चार साल में आम लोगों से अवैध रूप से धन जुटाने के मामले में यह कार्यवाई की है। बाजार नियामक ने अपने आदेश में कंपनी व इसके पांच पूर्व व मौजूदा निदेशकों से कहा है कि वे निवेशकों का पैसा मय ब्याज लौटाएं। इन निदेशकों में गुरूपाडा दास, शाहजहां एम, नियामत अली, काबिल पात्रा व दुलाल सेनापति हैं।

कंपनी के पांच प्रवर्तकों सुपर्णा दास, आयरिन प्रवीण, बासुदेव घोष, उज्जल मंडल व कोबिल पात्रा पर चार साल के लिए रोक लगाई गई है।  –