Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

सेंसेक्स में 100 अंक की बढ़त दर्ज, निफ्टी पहुंचा 10,327 के स्तर पर

मुंबई। घरेलू शेयर बाजार में आज कारोबार की शुरूआत बढ़त के साथ हरे निशान पर हुई है। कारोबार शुरू होते ही प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में उछाल देखने को मिल रहा है। बढ़त के इस माहौल में फिलहाल बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का तीस शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 99.86 अंक यानि 0.30 प्रतिशत की बढ़़त के साथ 33,459.76 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। 

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का पचास शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 28.65 अंक यानि 0.28 प्रतिशत की बढ़त के साथ 10,327.40 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। गौरतलब है कि कल के कारोबार के दौरान वैश्विक स्तर से मिले मिश्रित रुझान के बीच घरेलू शेयर बाजार पूरे दिन उतार-चढ़ाव से होते हुए अंत में मामूली बढ़त में बंद हुए। 

बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 17.10 अंक चढ़कर करीब तीन सप्ताह के उच्चतम स्तर 33,359.90 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 15.15 अंक की तेजी के साथ डेढ़ सप्ताह के उच्चतम स्तर 10,298.75 अंक पर बंद हुआ।