Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

सीआईएससीई बोर्ड इंटर में लिपिका व हाईस्कूल में अनुपम ने मारी बाजी

देव श्रीवास्तव|

लखीमपुर-खीरी।

सीआईएससीई बोर्ड का रिजल्ट सोमवार दोपहर करीब तीन बजे जारी हुआ। इस रिजल्ट के आने के बाद खीरी के लिए सबसे बड़ी खुशी यह थी कि यहां की एक बेटी ने इंडिया टाॅप किया। इसी उपलब्धि के साथ ही लखनऊ पब्लिक स्कूल का रिजल्ट 100 प्रतिशत रहा। खीरी में अपना नाम रोशन करने वाले हाईस्कूल व इंटर के टाॅपर-5 में जो नाम शामिल हुए उनके परिवार में भी खुशी का खासा माहौल रहा। इन टाॅपर्स में इंटर की छात्रा लिपिका अग्रवाल 99.5 प्रतिशत अंक लाकर जहां प्रथम रहीं। तो वहीं दूसरे स्थान पर 97.25 प्रतिशत अंक पाकर रितेश शुक्ला रहे। 96.5 प्रतिशत के साथ शिकार सिंह तीसरे, 96.25 प्रतिशत सुयश सक्सेना चैथे पर व 95.75 प्रतिशत के साथ रजत श्रीवास्तव पांचवे स्थान पर रहे। इसी तरह हाईस्कूल में 97.4 प्रतिशत के साथ अनुपम प्रजापति पहले स्थान, 95.6 अंकों के साथ अर्षिता वर्मा दूसरे स्थान पर, 95.4 अंकों के साथ भौतिक पटेल तीसरे स्थान पर, 94.6 प्रतिशत के साथ पिंकी यादव चैथे स्थान पर व 94.6 अंकों के साथ श्रेय जायसवाल पांचवे स्थान पर रहे। 

एलपीएस का शत-प्रतिशत रहा रिजल्ट

लखनऊ पब्लिक स्कूल का रिजल्ट शत-प्रतिशत रहा। सीआईएससीई बोर्ड से हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा देने वाले टाॅप-10 विद्यार्थियों को विद्यालय प्रबंधन द्वारा सम्मानित किया गया। इन बच्चों में हाईस्कूल से 97.4 प्रतिशत अंक पाकर अनुपमा प्रजापति अपने स्कूल में प्रथम स्थान पर रहीं। वहीं 95.6 अंको के साथ अर्षिता वर्मा दूसरे, 95.4 प्रतिशत के साथ भौतिक पटेल तीसरे, 94.6 प्रतिशत के साथ पिंकी यादव चैथे, 94.6 अंकों के साथ श्रेय जायसवाल पांचवे, 93.8 अंकों के साथ शशांक यादव छठें स्थान पर, 93.2 अंकों के साथ आदर्श भरद्वाज सातवें, 93 प्रतिशत के साथ प्रथम वर्मा आठवें, 92.6 प्रतिशत के साथ तान्या कमल नौवें व 92 प्रतिशत के साथ अनुमया श्रीवास्तव दसवें स्थान पर रहे। वहीं इंटर में 95.5 प्रतिशत के साथ अपने विद्यालय में भी लिपिका अग्रवाल प्रथम स्थान पर रहीं, तो वहीं 97.25 के साथ रितेश शुक्ला दूसरे, 96.5 अंकों के साथ शिखर प्रताप सिंह तीसरे, 96.2 अंकांे के साथ सुयस सक्सेना चैथे, 95.75 अंकों के साथ रजत श्रीवास्तव पांचवे, 95.25 प्रतिशत के साथ वेदांत गुप्ता छठे, 94.75 अंकों के साथ प्रतीक वर्मा सांतवे, 92.25 अंकों के साथ अर्निस वर्मा आठवें,  92 प्रतिशत के साथ श्रष्टि गुप्ता नौवे स्थान पर व 91.7 अंकों के साथ शोभित श्रीवास्तव दसवें स्थान पर रहे। इन सभी बच्चों को लखनऊ पब्लिक स्कूल की शाखा लखीमपुर के प्रिंसपिल अरविंद वर्मा ने मिठाई खिलाकर व माला पहनाकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि विद्यालय का रिजल्ट शत-प्रतिशत रहा। मैं सभी मेधावी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं।