Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

साड़ी के साथ बनायें ये हेयर स्टाइल्स

hair_5956821ce0aa4यदि आप साड़ी पहनना पसंद करती है और हमेशा एक ही तरह के हेयर स्टाइल से तंग आ चुकी है तो आपको कुछ ऐसे हेयर स्टाइल चुनने चाहिए, जो साड़ी पर आसानी से बनाएं जा सकते हों तथा जो देखने में भी आकर्षक हो. शादी के फंक्शन से लेकर बर्थ डे पार्टी तक इतने सारेसमारोह होते है, जिनमे साड़ी के साथ यदि आप ये हेयर स्टाइल बनाएं तो आप ग्लैमर और स्टाइलिश का ख़िताब भी पाएंगी.

स्टड जूड़ा -: यह जूड़ा बालों को बिखरने नहीं देता है और इसे साधारण जूड़े की तरह ही बनाया जाता है. बस आपको कोई अच्छी सी क्लिप लगनी होती है ताकि जूड़ा सूना न लगे.

फ्रंट पफ जूड़ा -: इसमें सामने की ओर छोटा सा पफ बनाया जाता है और फिर पीछे की ओर जूड़ा बनाते है. आप चाहें तो इसमें सफ़ेद गजरा भी लगा सकती है.

बीच में मांग निकालें -: साधारण तरीके से बालों को कंघी कर के जूड़ा बनाने से बेहतर है कि आप बीच से मांग निकाल लें और फिर जूड़ा बनाएं.

हेयर पफ पोनीटेल -: बालों में हल्का सा पफ बनाएं और पोनीटेल बनाएं. यह लुक काफी खास लगता है और उम्र भी कम लगती है.

ब्रेडेड जूड़ा -: यदि आप एथनिक लुक कैरी कर रही है तो ब्रेडेड जूड़ा सबसे अच्छा लगता है. इस जूड़े में गजरा लगाने की आवश्यकता नहीं पड़ती है.

विंटेज हेयर स्टाइल -: इस हेयर स्टाइल में बालों को ऊपर की ओर से कर्ल करके पफ बना दिया जाता है और नीचे की ओर खुला रखा जाता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published.