Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

सर्राफा बाजार में सोने में 400 रुपये की गिरावट के साथ, 29,000 का हुआ सोना

164194-95483-gold-priceनई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में आज सोना 400 रूपए की गिरावट के साथ करीब  2 महीने  के निम्न स्तर 28,850 रुपये प्रति 10 ग्राम पर  हुआ ।औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की कमजोर उठान के कारण चांदी की कीमत भी 525 रुपये की गिरावट के साथ 40,975 रुपये प्रति किलो पर हुई। 
राष्ट्रीय राजधानी, दिल्ली में 99.9% और 99.5%शुद्धता वाले सोने का भाव 400 – 400 रुपये की की गिरावट के साथ क्रमश 28,850 और 28,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ जो सात जनवरी के बाद का निम्नतम स्तर है। विगत चार कारोबारी सत्रों में सोने में 850 रुपये की गिरावट आई है। हालांकि गिन्नी के भाव 24,300 रुपये प्रति आठ ग्राम के स्तर पर स्थिरता का रख लिए बंद हुए।

सोने की ही तरह चांदी तैयार के भाव 525 रुपये की गिरावट के साथ 40,975 रुपये प्रति किलो जबकि चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 375 रुपये की गिरावट के साथ 40,780 रुपये प्रति किलो पर बंद हुए। हालांकि चांदी सिक्कों के भाव भी लिवाल 70,000 रुपये सैकड़ा और बिकवाल 71,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर स्थिरता का रख लिए बंद हुए। 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.