Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

सड़क पर बिखरे मिले 1000-1000 के नोट

img_20161115103016 पुणे :पुणे की सफाई कर्मचारी को मंगलवार की सुबह सफाई करने के दौरान सड़क पर कूड़े में 52 हजार रुपए मिले. जिसमें हजार हजार के नोट हैं। फौरन इन्होंने सुपरवाइजर को खबर की। फिर पुलिस के पास पैसा जमा कराया।

 नोटबंदी के फैसले के बाद देश के कई शहरों में ऐसे ही हजारों रुपए कूड़े के ढेर में मिले हैं। जाहिर है ये 1000-500 रुपये के नोट जो कूड़े में फेंके जा रहे हैं काला धन ही होंगे क्योंकि कोई अपनी मेहनत की कमाई को कूड़े में नहीं फेंकेगा।
 
 सरकार के फैसले से जिनका काला धन कागज का टुकड़ा हो गया उन्हीं में से कुछ लोगों पुणे में हजारों के नोट कूड़े में डाले। पुणे के पॉश इलाके के लॉ कॉलेज रोड पर ये नोट मिले हैं और वहां सफाई का काम कर रही शांता ओव्हल को ये नोटों से भरा बैग मिला जिसमें 1000 रुपये के पुराने नोट मिले।
सफाई के दौरान बैग मिला और इसको खोलने पर उन्हें 1000 रुपये के नोट कुछ और कचरे के साथ मिले। पुणे की पुलिस अब इलाके के सीसीटीवी कैमरों में खंगाल रही है कि को काला कुबेर कौन है, जिसनें हजारों रुपये कूड़े में फेंक दिए थे।
इसके अलावा पुलिस ये भी जांच कर रही है कि ये नोट असली हैं या नकली। 8 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 500 और 1000 रुपये के पुराने नोटों को बंद करने का फैसला सुनाया जिसके बाद ये नोट महज कागज का टुकड़ा रह गए हैं। देश में फैले काले धन के जाल और जाली करेंसी के चक्रव्यूह को तोड़ने के लिए पीएम मोदी ने ये ऐलान किया।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published.