Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

विटामिन, मिनरल का खजाना है मशरुम

-mushrooms_58f4d9a8d6dc5बहुत से खाद्य पदार्थ ऐसे होते हैं जो शरीर के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं लेकिन अक्सर यह होता है कि हमें इनके फायदों के बारे में जानकारी नहीं होती। हमारी पूरी कोशिश रहती हैं कि हम आपको हर तरह से हर चीज के लिए अच्छी जानकारी मुहैय्या करवा सकें। मशरुम खाने में बहुत ही टेस्टी होता है और इसके सेवन से शरीर को भी बहुत स्वास्थ्य लाभ मिलते हैं. आज हम आपको मशरुम के फायदों के बारे में जानकारी दे रहे हैं.

मशरूम में मौजूद अधिक मात्रा में पोषक तत्वों के लिए दिल का लाभदायक होता है इसमें कुछ एंजाइम और कुछ फाइबर पाए जाते हैं, जो कोलेस्ट्रॉल का स्तर कम करता है. मशरूम में विटामिन, मिनरल और फाइबर होते हैं। साथ ही इमसें फैट, कार्बोहाइड्रेट और शुगर भी नहीं होती, जो कि मधुमेह रोगी के लिये जानलेवा है। यह शरीर में इनसुलिन के निर्माण में भी मदद करता है। इसमें प्रोटीन होता है जो कि शर्करा को नियंत्रित करता है, जो लोग वजन कम करना चाहते हैं उन्हें भी मशरूम ज़रूर खाना चाहिए।

मशरूम हमेशा ताजा खाए, इसे खरीदने के समय इसकी गुणवत्ता का विशेष ध्यान दें. अच्छी तरह से पका कर खायें। इसमें बहुमूल्य फोलिक एसिड प्रचुर मात्रा में होता है जो केवल मांसाहारी खाध पदार्थो में होता है। इसलिए ये शाकाहारियों के लिए एक वरदान की तरह है. मशरूम मे फाइबर, पोटेशियम और विटामिन सी भी होते है और ये ह्रदय रोग को दूर रखते है. मशरूम मे विटामिन डी और विटामिन बी-12 पाया जाता है जो की हड्डियो को मजबूती प्रदान करता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published.