Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

वंदेमातरम को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती ने BJP पर साधा निशाना, दिया ये बड़ा बयान

बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व बीजेपी एंड कंपनी को वंदेमातरम का उचित आदर-सम्मान बरकरार रखने के लिए इसका राजनीतिक इस्तेमाल तत्काल बंद करना चाहिए।
मायावती ने स्वामी विवेकानन्द के शिकागो संबोधन के 125 वर्ष पूरे होने के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के भाषण पर यह प्रतिक्रिया दी है।

उन्होंने एक बयान में कहा, भाजपा ने पहले चुनावी स्वार्थ के लिए ‘वंदेमातरम’ का इस्तेमाल किया और अब इसे  एक राजनीतिक नारे के रूप में बदलने का प्रयास हो रहा है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है। भाजपा को देश के युवाओं को उपदेश देते रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है।

युवाओं को रोजगार की सख्त जरूरत है लेकिन यह सरकार उन्हें लगातार आश्वासन ही दे रही है। उन्होंने गुरुग्राम के स्कूल में छात्र की हत्या पर दुख जताते हुए कहा, केंद्र सरकार को राष्ट्रीय स्तर पर ठोस नीति बनाकर इस तरह की देशव्यापी समस्या का समाधान करना चाहिए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.