Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

लोकसभा चुनाव 2019 : प्रचंड बहुमत के साथ जीत रही भाजपा, बुलाई गई संसदीय बोर्ड की बैठक

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2019 के परिणाम चंद घंटों में ही आ जाएंगे, हालाकि उससे पहले यह साफ हो गया है कि एक बार फिर से केंद्र में भाजपा सरकार बनने जा रही है। शुरुआती रुझान में एनडीए को 300 से ज्यादा सीट मिलती हुई दिख रही हैं। जबकि विपक्षी पार्टियों के सारे दावे हवा हो गए। वहीं 2014 के मुकाबले 2019 में आई मोदी सुनामी में कांग्रेस और महागठबंधन बहता हुआ दिख रहा है। वहीं एनडीए को प्रचंड मिलने के बाद भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर देखी जा रही है।

भाजपा को प्रचंड बहुमत मिलने के बीच ही अब यह जानकारी सामने आई है कि भाजपा ने आज संसदीय बोर्ड की बैठक बुलाई है और शाम लगभग 5.30 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा कार्यालय में पार्टी के कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। इस बैठक में कई अहम फैसले भी लिए जा सकते हैं। गौरतलब हो कि मतदान खत्म होने के बाद जो भी एग्जिट पोल सामने आए थे, उनसे यह जानकारी मिली थी कि एनडीए ही एक बार फिर से सरकार बनाने जा रह है, जो कि अब मतगणना शुरू होने के बाद साफ भी हो गया है।

एनडीए के खाते में एग्जिट पोल में सबसे ज्यादा 267 से 350 सीटें आई थीं। रुझानों से भी जाहिर हो रहा है कि भाजपा अपने दम पर ही बहुमत हासिल कर लेगी और अब ऐसा हो भी चुका है। वहीं दो सीटों से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अमेठी में भाजपा उम्मीदवार स्मृति ईरानी से पीछे चल रहे हैं और यह कयास लगाए जा रहे हैं कि राहुल गांधी इस सीट से हार भी सकते हैं, हालांकि वायनाड सीट से राहुल गांधी काफी आगे चल रहे हैं।æ