Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

रेलयात्रियों के लिए खुशखबरी, 7 अगस्त से पटरी पर लौटेगी तेजस एक्सप्रेस

मुंबई। पश्चिम रेलवे ने 82901/82902 मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद तेजस एक्सप्रेस को 7 अगस्त से बहाल करने का निर्णय लिया है। इन स्पेशल ट्रेनों में कंफर्म टिकट वाले यात्रियों को ही यात्रा की अनुमति दी गई है।

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर के अनुसार ट्रेन संख्या 82901 मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद तेजस एक्सप्रेस प्रत्येक शुक्रवार, शनिवार, रविवार एवं सोमवार को मुंबई सेंट्रल से 15.45 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 22.05 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी।

इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 82902 अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल तेजस एक्सप्रेस प्रत्येक शुक्रवार, शनिवार, रविवार एवं सोमवार को अहमदाबाद से 06.40 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 13.05 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी। यह ट्रेन यात्रा के दौरान दोनों दिशाओं में अंधेरी, बोरीवली, वापी, सूरत, भरूच, वडोदरा और नडियाड स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन का अंधेरी स्टेशन पर ठहराव अस्थायी तौर पर 31 अक्टूबर तक दिया गया है। इस ट्रेन में एसी चेयर कार और एसी एग्जीक्यूटिव चेयर कार कोच शामिल हैं।

उपरोक्त ट्रेन पूर्णत: आरक्षित ट्रेन के रूप में चलेगी तथा इस ट्रेन की बुकिंग केवल आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर ही होगी। इसके अतिरिक्त, अचानक रेल यात्रा योजनाओं को ध्यान में रखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए अहमदाबाद, सूरत और मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशनों पर आईआरसीटीसी द्वारा करंट आरक्षण काउंटर, कियोस्क भी स्थापित किए जाएंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.