Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

रिलायंस जियो का फोन हुआ लॉन्च, डाटा के मामले में अमेरिका-चीन को पछाड़ा

mukesh-ambani_650x400_51500616442मुंबई: रिलायंस जियो (Reliance Jio) की सालाना बैठक में जियो फोन लॉन्च किया गया. इसमें फोन कॉल्स फ्री रहेंगी. 153 रुपये में मिलेगा अनलिमिटेड डेटा और साथ में फ्री वॉयस कॉल भी. मुकेश अंबानी ने आज रिलायंस की बैठक में कहा कि रिलायंस जियो का हर प्रोडक्ट वर्ल्ड क्लास का है.

हर ढाई साल में लोगों के पैसों को दोगुना किया है. रिलायंस पिछले 40 सालों से सबसे बड़ी कंपनी है. इसके लिए मुकेश अंबानी ने अपने माता-पिता को भी धन्यवाद दिया. हालांकि जब मुकेश अंबानी बोल रहे थे तो उनकी मां कोकिलाबेन भावुक हो गईं. उन्होंने कहा कि रिलायंस जियो ने कनेक्टिवीट, कवरेज और डेटा इस्तेमाल के मामले उदाहरण पेश किया. डेटा के मामले में अमेरिका और चीन को पछाड़ दिया. रिलायंस जियो के साथ जल्द ही देश के 99 प्रतिशत ग्राहक जुड़ेंगे. 

जानें मुकेश की कही खास बातें

  1. रिलायंस का हर प्रोडक्ट वर्ल्ड क्लास का है
  2. रिलायंस जियो को लॉन्च हुए 10 महीने में लगातार कई रिकॉर्ड्स तोड़े
  3. जियो ने 170 दिन में 10 करोड़ ग्राहक जोड़े, हर सेकेंड 7 ग्राहक जुड़े
  4. रिलायंस कंपनी 33 करोड़ से बढ़कर 7 लाख करोड़ रुपये पहुंची
  5. मां कोकिलाबेन और पिता धीरू भाई अंबानी को धन्यवाद दिया
  6. रिलायंस की कामयाबी का श्रेय धीरुभाई अंबानी को दिया
  7. कोकिलाबेन मुकेश की बात सुनकर हुईं भावुक
  8. मां को भावुक देख मुकेश भी स्टेज पर हुए भावुक
  9. रिलायंस जियो की टीम ने दुनिया को चौंकाया, जियो प्राइम ग्राहकों की कंपनी में ख़ास जगह
  10. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया विजन की सराहना

Leave a Reply

Your email address will not be published.