Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

राष्ट्रीय समन्वय समिती के मिटिंग में तय हुई आंदोलन की रणनीति…

लखनऊ |

23 मार्च राष्ट्रीय जन आंदोलन समन्वय समिती की पहली मिटिंग ज्येष्ठ समाजसेवी अन्ना हजारे की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । दिल्ली के महाराष्ट्र सदन में हुई इस मिटिंग के प्रारंभ में समिती के सभी सदस्यों ने अपना परिचय दिया। उसके बाद अन्ना ने आंदोलन के प्रचार-प्रसार के बारें में सभी सदस्यों से जायजा लिया। फिर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा आरंभ हुई। सदस्यों ने चर्चा में हिस्सा लेते हुए आंदोलन की तैय्यारी के बारे में अपनी राय रखी। मिटींग में 24 सदस्य उपस्थित थे ।

उत्तर प्रदेश के प्रताप चंद्रा ने कहां की, युवाशक्ति आंदोलन में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा सकती हैं। हम कॉलेज कॉलेज में जा कर लोकतन्त्र की पाठ़शाला के माध्यम से महाविद्यालयीन युवकों में जागृति का प्रयास कर रहें हैं। आंदोलन की तैयारी तेज करने के लिए हमें दिल्ली और आसपास के प्रदेश में जितने भी कॉलेज हैं वहां जाकर प्रचार प्रसार करना होगा। चुनाव सुधार के मुद्दे पर हमें चुनाव आयोग को घेराव की रणनीति निश्चित करनी चाहिए। 

इस मीटिंग में उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश सहित कई और राज्यों के  कार्यकर्त्ता सक्रिय रूप से शामिल थे | मीटिंग सभी के कार्यप्रणाली को लेकर चर्चा हुई कि किस प्रकार आगामी 23 मार्च को होने वाले आन्दोलन को सुचारू रूप से सफल बनाया जाये