Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

ये चीजे बन सकती है किडनी में स्टोन का कारण

acidity-story_647_123115114359_5952094cc5f3bपथरी की बीमारी ज़्यादातर गलत खानपान के कारण होती है.जब हमारे शरीर में नमक और दूसरे खनिज जब एक-दूसरे से मिलते है तो पथरी बनने लगती है. अगर आपकी किडनी में स्टोन है तो आपको अपने खाने में प्रोटीन की मात्रा को कण्ट्रोल में करना होगा.क्योकि पथरी की समस्या में प्रोटीन के अधिक सेवन से पथरी का आकार बढ़ने लगता है. पथरी की समस्या में मछली और मांस का सेवन करने से परहेज करना चाहिए.

1-अपने खाने में सोडियम अधिक मात्रा को शामिल ना करे, क्योकि किडनी में पथरी होने पर अधिक मात्रा में सोडियम का सेवन आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है. ऐसे में जंक फूड, डिब्बा बंद खाना और नमक के बहुत अधिक सेवन से बचना चाहिए.

2-पथरी की समस्या में ऑक्सलेट युक्त चीजों के सेवन से भी परहेज करना चाहिए. पालक, साबुत अनाज आदि में भरपूर मात्रा में ऑक्सलेट पर्याप्त पाया जाता है. इन्हें खाने से परहेज करें.

3-इन चीजों के अलावा कुछ ऐसी सब्जियां भी होती है जो किडनी में स्टोन के कारण बन सकते हैं. टमाटर के बहज, बैंगन के बीज, कच्चा चावल, उड़द और चने का अधिक सेवन करने से स्टोन की समस्या बढ़ जाती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published.