Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

यूपी में ठंड ने बरपाया कहर, 58 की मौत

कानपुर समेत पूरे सूबे में सर्दी का कहर बढ़ता ही जा रहा है। मंगलवार से बुधवार के बीच 24 घंटों के दौरान सूबे में 58 लोगों की मौत हो गई।मंद गति से चल रहीं सर्द हवाएं लोगों की मुश्किलें और बढ़ा रही हैं। अधिकतर जिलों में धूप निकलने के बाद भी गलन से लोग कांपते रहे। अभी तीन से चार दिन तक मौसम के इसी तरह रहने के आसार हैं। कोहरे से रेल और सड़क यातायात प्रभावित हुआ।

सेंट्रल यूपी एवं बुंदेलखंड के दस जिलों में 37 लोगों की ठंड से मौत हो गई। बुंदेलखंड में पारे ने चार साल का रिकार्ड तोड़ दिया है। जाड़े से मरने वालों में कानपुर के 10, बांदा के चार, हमीरपुर दो, महोबा चार, जालौन तीन, चित्रकूट एक, फर्रुखाबाद एक, कन्नौज पांच, औरैया चार और फतेहपुर के तीन लोग हैं।

पूर्वांचल के 10 जिलों में ठंड से 15 लोगों की मौत हो गई। वाराणसी में चार, बलिया, जौनपुर और चंदौली में तीन-तीन, आजमगढ़ में दो लोगों की मौत हो गई।