Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

मोटापा कम करने के लिए डाइट में इन फूड को शामिल करे

जो लोग मोटे होते है वे मोटापा कम करने के लिए परेशान रहते है कि क्या खाये और क्या नहीं. ऐसे में उनको लगता है कि हम कुछ ऐसा खाये जो खाने में भी टेस्टी हो और पेट भी भर जाये और मोटापा भी न बड़े ऐसे में आपको खाने पीने की चीजों पर कंट्रोल करना पड़ता है. अगर आपको भूख ज़्यादा लगती है और आपका वज़न कंट्रोल नहीं हो रहा, तो आप अपनी डाइट में ये फ़ूड शामिल जरूर करे.

आप खाने में ब्लूबेरीज का इस्तेमाल कर सकते है, ये मेंटल हेल्थ के लिए बहुत अच्छी होती हैं साथ ही इसमें एंटी-ऑक्सीडेंट्स और फाइबर्स की मात्रा अधिक होती है ब्लूबेरीज को ब्रेन फ़ूड के नाम से भी जाना जाता है. आप खीरे का खाने में जितना ज्यादा हो सके उतना ज्यादा इस्तेमाल करे क्योकि खीरे में पानी की अधिक मात्रा होती है इसकी एक सर्विंग में सिर्फ 16 कैलोरीज़ मौजूद हैं.

साथ ही टमाटर के खाने से खतरनाक बीमारियां जैसे- स्ट्रोक, कैंसर, डायबिटीज़, ओबेसिटी, आर्थराइटिस और हार्ट से बचा जा सकता है क्योकि टमाटर कैरोटीनॉयड से भरपूर है. सेलेरी, इसके बीज को अजवायन कहते है, इसमें 95 प्रतिशत पानी होता है जिसमे पोटैशियम, फोलेट और फाइबर्स ज़्यादा होते हैं, जो मोटापा कम करने में आपकी मदद करता है.