Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

मॉनसून  में भी बरकरार रखे ज्वेलरी की चमक

मॉनसून  में ऐसे रखें आभूषणों का ख्याल 

 

मॉनसून  के मौसम में नमी और सीलन के चलते आभूषणों के काले पड़ जाने या खराब होने की संभावना ज्यादा रहती है। बारिश के इस मौसम में जड़ाऊ सोने के आभूषण गंदे हो सकते हैं या उन पर धूल जम सकती है। आभूषणों के साथ सिलिका पैकेट रख कर इन्हें नमी से बचाया जा सकता है। मानसून में आभूषणों को सुरक्षित रखने के संबंध में ये हैं कुछ ख़ास टिप्स —

  •  आभूषणों के बक्से का अंदरूनी हिस्सा सॉफ्ट इंटीरियर वाला होना चाहिए। बढ़िया स्टर्डी बॉक्स आपके कीमती आभूषणों को बाहरी दबाव और नमी से बचाता है। जबकि अंदर से सॉफ्ट होने के चलते आभूषण सुरक्षित रहते हैं और खरोंच आदि नहीं पड़ते।

 

  •  अलग-अलग खाने वाले बॉक्स खरीदें,जिससे हर गहने को अलग-अलग रखा जा सके,इससे उनके आपस में रगड़ खाकर टूटने, खरोंच पड़ने आदि की संभावना नहीं रहेगी।

 

  • चांदी, सोने, मोती और हीरे के आभूषण एक ही कंटेनर में न रखें। एक साथ आभूषण रखने से उनमें खरोंच पड़ने या काला पड़ने की संभावना ज्यादा रहती है। चांदी और मोती के आभूषण काले या पीले पड़ सकते हैं या उनका रंग उड़ सकता है।

 

  • जूलरी बॉक्स में सिलिका पैकेट रखें, इससे आभूषण सुरक्षित रहेंगे। सिलिका पैकेट नमी को सोख लेता है। आप आभूषणों को एयर टाइट बैग या बॉक्स में भी रख सकती हैं।

 

  • बारिश के दिनों में नाजुक गहने पहनने से बचें, क्योंकि आभूषण का रंग उड़ सकता है। अगर पहनना जरूरी है तो फिर उन्हें बॉक्स में रखने से पहले अच्छी तरह से सुखा लें। सोने या प्लेटिनम के आभूषणों को ज्यादा देखभाल की जरूरत नहीं होती है, लेकिन चांदी के आभूषण आसानी से प्रभावित हो जाते हैं।

 

  •  मानसून के दौरान आभूषणों का रंग काला पड़ने की संभावना होने के चलते इन्हें सावधानीपूर्वक साफ करें। अपने आभूषणों को गर्म पानी से साफ करें और साफ कॉटन से पोछ कर सुखाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.