Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

मुंबई में मौत की बारिश : अलग-अलग घटनाओं में 25 लोगों की मौत

मुंबई। मुंबई में भारी बारिश ने कई इलाकों में भारी तबाही मचायी है। मूसलाधार बारिश से हुए अलग-अलग हादसों में यहां 25 लोगों की मौत हो गई। भारी बारिश की वजह से चेंबूर इलाके में लैंडस्लाइड के बाद एक दीवार गिर गई। इस हादसे में 17 लोगों की मौत हो गई।

विक्रोली इलाके में मकान गिरने से 7 लोगों की मौत हो गई, वहीं भांडुप में दीवार गिरने से एक ने जान गंवाई है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख के मुआवजे का ऐलान किया है। मलबे में और भी लोगों के दबे होने की आशंका जतायी जा रही है। घटनास्थलों पर व्यापक रूप से राहत एवं बचाव कार्य जारी है।

एनडीआरएफ के इंस्पेक्टर राहुल रघुवंश का कहना है, ‘एनडीआरएफ ने मलबे से दो शव बरामद किए हैं। एनडीआरएफ कर्मियों के पहुंचने से पहले स्थानीय लोगों ने 10 शव निकाल लिए थे। कम से कम 7 और लोग मलबे में दबे हो सकते हैं।’

चेंबूर में भूस्खलन, 17 की मौत, रेस्क्यू जारी

मुंबई में मॉनसून की बारिश आफत लेकर आई है। चेंबूर के भरतनगर इलाके में मूसलाधार बारिश के बाद लैंडस्लाइड हो गई। इससे एक दीवार गिर गई। जिसकी चपेट में आकर 17 लोगों की मौत हो गई। मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। मलबे में फंसे लोगों को सुरक्षित निकालने की कोशिश की जा रही है। एनडीआरएफ के साथ ही राहत और बचाव कार्य में स्थानीय प्रशासन के लोग जुटे हैं। ग्रेटर मुंबई म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन का कहना है कि चेंबूर में दीवार गिरने से हुए हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 17 हो गई है। वहीं दो घायलों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बारिश से हुए हादसों में लोगों की मौत पर गहरा दुख जताया है। सीएम उद्धव ने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये की सहायता राशि की घोषणा की है। साथ ही घायलों का मुफ्त इलाज करने के निर्देश दिए गए हैं।

विक्रोली में इमारत ढहने से 7 की मौत

मुंबई के अलग-अलग इलाकों में बारिश का कहर देखने को मिल रहा है। विक्रोली इलाके में एक दोमंजिला इमारत ढह गई। इस हादसे में अब तक सात लोगों की मौत की जानकारी मिल रही है। घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। एनडीआरएफ के डेप्युटी कमांडेंट आशीष कुमार का कहना है, ‘विक्रोली में मूसलाधार बारिश के बाद हुए हादसे में अब तक तीन शव निकाले जा चुके हैं। 5-6 और लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published.