Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

मालदीव: पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद रिहा, जश्न मना रहे समर्थकों पर पुलिस ने बरसाई लाठियां

माले: मालदीव की शीर्ष अदालत ने देश के नौ महत्वपूर्ण राजनीतिक बंदियों को रिहा करने का आदेश दिया है. कोर्ट ने यह आदेश देकर निर्वासित पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद की सत्ता में वापसी का रास्ता साफ कर दिया है. बताया जा रहा है कि शीर्ष अदालत के इस आदेश के बाद नशीद अब राष्ट्रपति चुनाव लड़ सकते हैं. संयुक्त विपक्ष ने अदालत के इस फैसले का स्वागत किया है. नौ राजनीतिक बंदियों की रिहाई के बाद विपक्ष को संसद में बहुमत प्राप्त हो जाएगा और ऐसे में वह मौजूदा राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन से पद छोड़ने की मांग कर रहा है. विपक्ष ने एक बयान में कहा, ‘‘सुप्रीम कोर्ट का फैसला प्रभावी तौर पर राष्ट्रपति यामीन के मनमाने शासन को समाप्त करता है.’’

बिगड़ी देश की छवि
यामीन के शासनकाल में विरोधियों के खिलाफ की गई कार्रवाई ने पर्यटन स्थल के रूप में द्वीप देश की छवि को बहुत खराब किया है. राष्ट्रपति ने अपने शासनकाल में अपने लगभग सभी प्रतिद्वंद्वियों को जेल भेज दिया है. इसी क्रम में आतंकवाद के आरोपों में 13 वर्ष कारावास की सजा सुनाए जाने के बाद पूर्व राष्ट्रपति नशीद स्व-निर्वासन में रह रहे हैं.