Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

मामूली बढ़त के साथ खुले बाजार बाद में 60 अंक गिरा

हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत मामूली बढ़त के साथ हुई। लेकिन इसके कुछ देर बाद ही इसमें 60 अंकों से ज्‍यादा की गिरावट नजर आई। शुक्रवार सुबह प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 33.02 अंकों की तेजी के साथ 27,467.30 के स्तर पर और निफ्टी 4.45 अंकों की तेजी के साथ 8,489.40 के स्तर के पर कारोबार कर रहा था।लेकिन कुछ ही देर में जहां सेंसेक्‍स 68.39 अंक गिरकर 27,366.87 पर कारोबार करने लगा वहीं निफ्टी 27.50 अंक गिरकर 8,457.20 कर रहा है।market_2016114_103449_04_11_2016

सबसे ज्यादा गिरावट फार्मा में

इंडेक्स की बात करें तो एफएमसीजी (3.39 फीसदी) और पीएसयू बैंक (0.31 फीसदी) को छोड़ सभी सूचकांक लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। बैंक (0.05 फीसदी), ऑटो (0.42 फीसदी), फाइनेंशियल सर्विस (0.09 फीसदी), आईटी (0.04 फीसदी), मेटल (0.42 फीसदी), फार्मा (3.07 फीसदी), प्राइवेट बैंक (0.03 फीसदी) और रियल्टी (0.47 फीसदी) की गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं मिडकैप (0.18 फीसदी) और स्मॉलकैप (0.22 फीसदी) की कमजोरी देखने को मिल रही है।

इंडेक्स परिवर्तन (%)
निफ्टी बैंक -0.05
निफ्टी ऑटो -0.42
निफ्टी फाइनेंशियल सर्विस -0.09
निफ्टी एफएमसीजी 3.39
निफ्टी आईटी -0.04
निफ्टी फार्मा -3.07
निफ्टी मेटल -0.42
निफ्टी प्राइवेट बैंक -0.03
निफ्टी पीएसयू बैंक 0.31
निफ्टी रियल्टी -0.47

 

5.50 फीसदी से ज्यादा उछला आईटीसी का शेयर

दिग्गज शेयर्स की बात करें तो निफ्टी में शुमार शेयर्स में से 27 हरे निशान में और 23 गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा तेजी आईटीसी (5.74 फीसदी), हिंडयूनिलिवर (2.96 फीसदी), एचसीएलटेक (1.15 फीसदी), टाटा स्टील (0.97) और बैंक ऑफ बड़ौदा (0.89 फीसदी) के शेयर्स में हुई है।

दिग्गज शेयर्स परिवर्तन (%)
आईटीसी 5.74
हिंडयूनिलिवर 2.96
एचसीएलटेक 1.15
टाटा स्टील 0.97
बैंक ऑफ बड़ौदा 0.89

वहीं गिरावट सनफार्मा (4.84 फीसदी), डॉ रेड्डी (3.56 फीसदी), ऑरोफार्मा (3.55 फीसदी), लूपिन (3.43 फीसदी) और टेकएम (2.44 फीसदी) के शेयर्स में हुई है।

गिरावट वाले शेयर्स परिवर्तन (%)
सनफार्मा 4.84
डॉ रेड्डी 3.56
ऑरोफार्मा 3.55
लूपिन 3.43
टेकएम 2.44

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.