Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

भारत को झटका, यह दिग्गज इंग्लैंड के खिलाफ पूरी टेस्ट सीरीज से बाहर

रोहित शर्मा जांघ की चोट के कारण इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हो रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। उन्हें इस चोट के लिए सर्जरी भी करानी पड़ सकती है।

indian-cricket-team-captain-and-vice-captain-had-a-good-partnership-between-them

न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की पिछली सीरीज में खेलने वाले रोहित को 29 अक्टूबर को विशाखापत्तनम में हुए पांचवें और अंतिम वनडे के दौरान दाई जांघ में चोट लगी थी। मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद के अनुसार मुंबई का यह आक्रामक बल्लेबाज पूरी टेस्ट सीरीज से बाहर हो गया है, क्योंकि उन्हें उबरने में कम से कम छह से आठ हफ्ते का समय लगेगा। प्रसाद ने कहा, ‘दुर्भाग्य से हम सभी ने टीवी पर देखा कि रोहित को काफी चोट लगी है। सर्जरी की जरूरत पड़ सकती है। हो सकता है कि उन्हें आकलन के लिए इंग्लैंड जाना पड़े। अगर जरूरत पड़ी तो उन्हें सर्जरी करानी पड़ सकती है। निश्चित तौर पर हम टेस्ट सीरीज के लिए उनके नाम पर विचार नहीं कर रहे।’

उन्होंने आगे कहा, ‘अगर सर्जरी की जरूरत नहीं पड़ी तो (उबरने में) छह से आठ हफ्ते तक लगेंगे। अगर सर्जरी हुई तो और अधिक समय लग सकता है। यह कूल्हे या पैर के करीब है। यह जांघ के ऊपरी हिस्से की तरफ है।’ आपको बता दें कि वनडे मैचों के विशेषज्ञ खिलाड़ी माने वाले रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैचों में कुछ अच्छी पारियां खेली थीं। हालांकि वे अच्छी शुरुआत को लंबी पारियों में नहीं बदल सके पर उन्होंने अपनी आखिरी टेस्ट सीरीज के तीन मैचों में इंदौर टेस्ट में 51 नाबाद, कोलकाता टेस्ट में 82 और कानपुर टेस्ट में 68 नाबाद रनों की पारी खेली थी। उम्मीद की जा रही थी कि वे इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू जमीन पर भारतीय बल्लेबाजी के मध्यक्रम को मजबूती देंगे, पर चोट के कारण ऐसा नहीं हो सका।

Leave a Reply

Your email address will not be published.