Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

भारतीय विमानवाहक विस्तारा में 4 अरब 57 करोड़ का निवेश करेगा सिंगापुर एयरलाइंस

Vistara-Airlines-Image-1दैनिक रिपोर्ट के अनुसार सिंगापुर एयरलाइंस (एसआईए) ने भारतीय विमानवाहक विस्तारा में 4 अरब 57 करोड़ से अधिक का निवेश किया है। सिंगापुर एयरलाइंस के प्रवक्ता ने कहा कि विस्तारा के प्रदर्शन की वजह से एयरलाइंस को प्रोत्साहित किया गया है। लेकिन उन्होंने फनडिंग डिटेल्स बताने से इनकार कर दिया।
सिंगापुर दैनिक ने विश्लेषकों का हवाला देते हुए कहा कि 2020 तक मुनाफे की उम्मीद नहीं की जा सकती। लेकिन नई दिल्ली स्थित एयरलाइन जो दो साल से अधिक समय से घरेलू स्तर पर उड़ रहे हैं, वो अच्छी तरह आगे बढ़ रहे हैं।

उन्होंने कहा कि अगले साल जून में 49 प्रतिशत एसआईए के स्वामित्व वाले विस्तारा  20  विमान को इकट्ठा करेंगे, जो एयरलाइन के लिए अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को संचालन करने का मार्ग प्रशस्त करेगा। इस ज्वाइंट वेंचर एयरलाइन में टाटा समूह संयुक्त  हिस्सेदारी 51 प्रतिशत है। भारतीय नागरिक उड्डयन नियमों के तहत देश के बाहर उड़ने से पहले विस्तारा के पास कम से कम 20 विमान होने चाहिए।

इंडस्ट्री थिंक टैंक सेंटर फॉर एविएशन ने एक हालिया रिपोर्ट में कहा कि विस्तारा को अगले महीने से पहले 50 विशाल बॉडी समेत 100 विमानों का ऑर्डर करने की उम्मीद है।विस्तारा के प्रवक्ता ने कहा वर्तमान में एयरलाइन के पास 13 विमान हैं, जो 45 घरेलू मार्ग में सेवा दे रहा है। उन्होंने कहा कि एयरलाइन अपने विकल्पों का मूल्यांकन कर रही है। 

बता दें कि विस्तारा टाटा एसआईए प्राइवेट लिमिटेड के स्वामित्व वाली भारतीय घरेलू एयरलाइंस है। इस एयरलाइन्स का मुख्य केंद्र इंदिरा गाँधी इंटरनॅशनल एयरपोर्ट, दिल्ली में हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.