Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

भतीजे आकाश को लेकर मायावती ने तोड़ी चुप्पी, कहे डाली ये बात

लखनऊ। बसपा सुप्रीमो मायावती ने आज एक प्रेस नोट जारी करते हुए मीडिया में चल रही अपने भतीजे आकाश को लेकर तमाम खबरों पर आज पहली बार मीडिया से मुखातिब हुई। गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मायावती ने आकाश के बहाने विपक्षी दलों को अपने निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि कई विपक्षी, दलित-विरोधी और जातिवादी नेता बीएसपी और सपा के गठबंधन से डरे हुए हैं और इसलिए साजिश रच रहे हैं।

मायावती ने कहा ‘कुछ जातिवादी व दलित विरोधी टीवी चैनल गलत खबरे दिखा कर षडयंत्र कर रहे हैं। लखनऊ के कुछ कार्यक्रमों में मेरे साथ रहे मेरे छोटे भाई के बेटे आकाश को सस्ती व नीची राजनीति के लिए गलत ढ़ंग से दिखाया गया। बीएसपी ऐसी सस्ती राजनीति पर चुप बैठने वाली नहीं है, हम इन चीजों का मुंह तोड़ जवाब देंगे। उन्होंने आगे कहा, ‘इससे पहले भी इस तरह की जातिवादी और दलित-विरोधी मीडिया ने मेरी चप्पलों और सैंडिलों के बारे में भ्रामक खबरें फैलाई थी, अब वैसा ही मेरे भाई के बेटे के साथ किया गया और उसके जूते और चप्पलों की कीमतों को भी बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया जा रहा है। अभी तक आकाश पार्टी में गैर-राजनीतिक ढंग से कार्य करते थे लेकिन अब मैं उन्हें पार्टी के मूवमेंट में शामिल करुंगी और उन्हें सीखने का मौका दूंगी।’

बता दे आकाश मायावती के छोटे भाई आनंद का बेटा है। आकाश अपनी बुआ मायावती के साथ रहकर राजनीति का ककहरा सीख रहा है। वैसे तो पूर्व मुख्यमंत्री मायावती राजनीति में परिवारवाद के खिलाफ हैं और इसको लेकर विरोधी पार्टियों पर निशाना भी साधती रही हैं लेकिन उनका लगाव शुरू से ही अपने भाई आनंद से देखा गया है। पूर्व में आनंद को पार्टी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जैसा अहम पद तो सौंपा, लेकिन कहा कि वह कभी विधायक, मंत्री या मुख्यमंत्री नहीं बनेगा। हालांकि, आनंद इन दिनों संगठन में किसी पद पर नहीं हैं लेकिन उनके बेटे आकाश अब मायावती के साथ पूरी तरह से सक्रिय दिखाई दे रहे हैं।