Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

भगवान चित्रगुप्त मंदिर पर हुआ भण्डारे का आयोजन

देव श्रीवास्तव
लखीमपुर-खीरी।
शहपुरा कोठी स्थित भगवान चित्रगुप्त मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा के बाद भगवान चित्रगुप्त की स्थापित की गई मूर्ति के एक साल पूरा हो जाने के उपलक्ष्य में मंदिर में हवन-पूजन के साथ भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। इस भंडारे में समाज के लोगों के साथ ही बड़ी संख्या में भक्त शामिल हुए।
बताते चलें कि एक वर्ष पूर्व पांच अक्टूबर के दिन भगवान चित्रगुप्त मंदिर के जीर्णोद्धार के बाद मंदिर में भगवान चित्रगुप्त व मां दुर्गा की प्राणप्रतिष्ठा के बाद स्थापना की गई थी। एक साल पूरा होने पर कायस्थ समाज द्वारा मंदिर में भव्य हवन-पूजन का आयोजन किया गया। भगवान चित्रगुप्त व मां दुर्गा का पूजन-अर्चन अक्षत, फूल, पुष्प अगरबत्ती के साथ किया गया। मंदिर के बाहर ही टेंट लगाकर भंडारे का आयोजन किया गया। 11 बजे से शुरू हुआ कार्यक्रम देर शाम तक चला। हजारों लोगों ने भंडारे में भोजन के रूप में प्रसाद ग्रहण किया। पूजन में शामिल हुए लोगों के साथ ही राहगीरों, गरीबों, रिक्शा व आटो चालकों सहित हजारों लोगों ने भोजन ग्रहण किया। कार्यक्रम का आयोजन कायस्थ समाज द्वारा किया गया। इस दौरान ओपी श्रीवास्तव, सौरभ सिन्हा, विकास श्रीवास्तव, अमित श्रीवास्तव श्जुग्गी भइया्य, अंशुमान श्रीवास्तव, प्रशांत सक्सेना, विक्की सक्सेना, विनय श्रीवास्तव, डा. इरा श्रीवास्तव, अक्षय श्रीवास्तव, सोमू मिश्र, गुरुदीप सिंह, पवन शुक्ला, सुमित जायसवाल मोदी, आशीष श्रीवास्तव, धीरज श्रीवास्तव, विष्णु कुमार श्रीवास्तव व संदीप सिंह आदि मौजूद रहे।