Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

बड़ीखबर: सीएम से बहस कर फंस गए अखिलेश, योगी ने भरी सभा में दिखाया आइना

Akhilesh-Yogiलखनऊ। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ और पूर्व सीएम अखिलेश यादव के बीच सोमवार को खूब ज़बानी तीर चले। विधान परिषद में सोमवार को राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ और पूर्व सीएम अखिलेश यादव के बीच खूब बहस हुई। योगी आदित्यनाथ अपने कार्य की उपलब्धियां गिनाते रहे तो अखिलेश यादव कानून व्यवस्था और अन्य मुद्दों पर आरोप लगाते रहे।

योगी ने कहा कि 150 करोड़ रुपये की गोमती रिवर फ्रंट परियोजना अब 1437 करोड़ रुपये की हो गई है। उन्होंने कहा, ‘यह पैसा मेरा या अखिलेश जी का नहीं, जनता का है। रिवर फ्रंट जनता के पैसे पर डाका है।’ जिस मेट्रो को अखिलेश अपनी बड़ी उपलब्धि बताते हैं, उसे लेकर भी योगी ने अखिलेश को घेरा। उन्होंने कहा, ‘मेट्रो का काम पूरा नहीं हुआ और आपने उद्घाटन कर दिया।’ पुलिस भर्तियों में हुई कथित गड़बड़ियों को पाप बताते हुए योगी ने कहा, ‘कोर्ट ने खुद कहा कि विसंगतियां थीं। पिछली सरकारों ने भेदभाव के आधार पर भर्तियां कीं। हम यह पाप नहीं होने देंगे।’

सीएम योगी ने कहा कि न तो किसी अपराधी को छोड़ा जाएगा और न ही उसे संरक्षण देने वालों को। उन्होंने कहा कि सरकार निष्पक्ष काम कर रही है, कुछ घटनाएं हुई हैं तो उन पर कार्रवाई भी हुई है। दो महीने के कामकाज पर विपक्ष द्वारा सवाल उठाए जाने पर योगी ने कहा, ‘हमारी सरकार के दो महीनों को ऐसे पेश किया गया, जैसे 100 साल का हिसाब हमें ही देना है। हमारे दो महीने पिछली सरकारों के पूरे कार्यकाल पर भारी पड़ेंगे।

 अखिलेश ने कहा- यूपी में हैं पांच सीएम

अखिलेश ने भी योगी सरकार को जमकर घेरा। लॉड ऐंड ऑर्डर के मुद्दे पर उन्होंने कहा, ‘आप अपराध रोकने की बात कर रहे हैं, लेकिन सहारनपुर की घटना सामने है। वाराणसी और मथुरा में व्यापारियों को लूटा गया। प्रदेश में लोग सुरक्षित नहीं हैं।’ अखिलेश ने आगे कहा, ‘आपने एक बार कहा था कि राहुल जी से छोटे हैं और मुझसे बड़े। हम छोटे हैं, लेकिन अनुभव में आपसे बड़े हैं। हमारी राय आपके काम आएगी।’ पूर्व सीएम ने चुटकी लेते हुए कहा, ‘सदन में आपके कुल पांच मुख्यमंत्री हैं (सीएम, दो डिप्टी सीएम, दो बोलने वाले मंत्री)। ये आरोप हम पर लगा करते थे।’

अखिलेश ने योगी पर निशाना साधते हुए कहा कि सीएम ‘सबका साथ, सबका विकास’ की बात करते हैं, तो समाजवादी लगते हैं। उन्होंने कहा कि कम्युनल होना आसान है, सेक्युलर होना मुश्किल और सबसे मुश्किल है समाजवादी होना। स्कूली बच्चों की यूनिफॉर्म को लेकर भी एसपी अध्यक्ष ने सीएम को घेरा। उन्होंने कहा, ‘आपको ऐसा नहीं कहना चाहिए था कि प्राइमरी के बच्चे यूनिफॉर्म में होमगार्ड लगते हैं। होमगार्ड भी बहादुरी का काम करते हैं। कुछ दिन पहले तक आप भी खाकी पहनते रहे होंगे।’

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.