Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

बड़ीखबर: उप चुनाव के नतीजों से प्रभावित होगा राष्ट्रपति का चुनाव

revoltpress-Rashtrapati-Bhavan-नई दिल्ली: जैसा कि विदित है कि आज आठ राज्यों की दस विधानसभा सीटों के उपचुनाव के नतीजे आ रहे हैं. ये नतीजे इसलिए महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि इन चुनावो के परिणाम से राष्ट्रपति चुनाव प्रभावित होगा. सभी राजनीतिक दल अपनी ताकत बढ़ाने की कोशिश करेंगे. ऐसे में बीजेपी की क्या स्थिति है, आइये उस पर एक नजर डालते हैं.

बता दें कि लोकसभा में अभी 545 सांसद हैं. तीन सीटें खाली हैं और दो एंग्लो इंडियन समुदाय के सदस्यों को मतदान का अधिकार नहीं है तो सदन की संख्या 540 हुई. इसमें एनडीए के कुल 339 सांसद हैं, जिनमें दो मनोनीत सदस्य हैं. अब चुनाव में वोट देने वाले कुल सदस्य 337 है. हर सांसद के वोट का मूल्य 708 होता है. इस तरह लोकसभा में एनडीए के कुल 2 लाख 38 हजार 596 वोट हुए.

अब समझिये राज्य सभा का गणित. 245 सांसदों वाली राज्यसभा में ओडिशा और मणिपुर की एक-एक सीट खाली है. तो अभी 243 सांसद बचे, इनमें 12 मनोनीत सदस्य हैं. एनडीए के कुल 74 सांसद हैं. चार मनोनीत हैं तो बचे 70 सांसद. एक वोट का मूल्य 708. इस हिसाब से राज्यसभा में एनडीए के 49 हजार 560 वोट हुए.राष्ट्रपति के लिए सांसद के साथ विधायक भी वोट डालते हैं. 29 राज्यों में से 17 राज्यों में एनडीए की सरकार है, जबकि सभी राज्यों को मिलाकर एनडीए के 1805 विधायक हैं.

स्मरण रहे कि सांसदों के वोट का मूल्य तो निश्चित है, लेकिन विधायकों के वोट का मूल्य अलग-अलग राज्यों की जनसंख्या के अनुसार होता है. जैसे सबसे ज्यादा आबादी वाले राज्य उत्तर प्रदेश के एक विधायक के वोट का मूल्य 208 है तो सबसे कम जनसंख्या वाले प्रदेश सिक्किम के वोट का मूल्य मात्र सात हैं.

इस प्रकार लोकसभा और राज्यसभा के 771 सांसदों के कुल 5 लाख 45 हजार 868 वोट हैं, जबकि पूरे देश में 4120 विधायक हैं. जिनके कुल वोट 5 लाख 47 हजार 786 हैं. देश में कुल वोट 10 लाख 93 हजार 654 हैं और जीत के लिए आधे से एक ज्यादा यानी 5 लाख 46 हजार 828 वोट चाहिए. एनडीए के सांसद और विधायकों का वोट जोड़कर 5 लाख 32 हजार 592 हुआ. यानी एनडीए को अभी जीत के लिए 14 हजार 236 वोट चाहिए. आज आने वाले विधान सभा उप चुनाव के नतीजे एनडीए की ताकत को और बढ़ा सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published.