Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

ब्रह्मांड में मिली एक और पृथ्वी

वैज्ञानिकों ने एक नए ग्रह ‘सुपर अर्थ’ की खोज की है. इस ग्रह का वजन धरती से 5.4 गुना अधिक है। इस ग्रह को ‘जीजे 536बी’ नाम दिया गया है।वैज्ञानिकों का कहना है कि यह सूर्य के नजदीक के एक बेहद चमकीले तारे (रेड ड्वार्फ) के चारों तरफ चक्कर काट रहा है और करीब 33 प्रकाश वर्ष दूर है.earth_650_112116071325

‘जीजे 536बी’ तारों के आवासीय क्षेत्र में नहीं है लेकिन 8.7 दिनों का इसका संक्ष‍िप्त परिक्रमण काल और इसकी चमक इसे एक आकर्षक पिंड बनाती है। हालांकि सुपर अर्थ पर जीवन की संभावना कितनी है, इस बारे में अभी तक पता नहीं चल पाया है। लेकिन इंसानों की फितरत है कि वह हमेशा वैकल्पिक ग्रह की तलाश में रहता है, यहां तक कि दूसरे ग्रह पर जाकर बसने के बारे में भी।
अप्रैल 2014 में नासा के केपलर मिशन ने धरती जैसा ग्रह मिलने की पुष्ट‍ि की थी. इस ग्रह का आकार भी पृथ्वी के बराबर है. यह ऐसी जगह स्थ‍ित है जहां इंसानों के रहने के अनुकूल माहौल है।
केपलर 452बी का व्यास पृथ्वी से 60 फीसदी ज्यादा है लेकिन इसका ऑर्बिट महज 5 फीसदी लंबा है। यह ग्रह 385 दिनों में सूर्य का चक्कर लगाता है. ऐसी संभावना जताई गई है कि इस ग्रह की सतह पथरीली है और यहां कामभर सूरज की किरणें पड़ती हैं ताकि जीवन की उम्मीद रहे। यहां का तापमान न तो ज्यादा ठंडा है, न ही ज्यादा गर्म। 
केपलर 452बी की स्थ‍िति ऐसी है जो इसे अर्थ 2.0 बनाती है। जैसा कि पहले भी बताया जा चुका है, यह ग्रह ‘आवासीय जोन’ में है. यानी यहां का तापमान ऐसा है जिससे पानी बनने में कोई दिक्कत नहीं होगी. यानी मानव की बसावट यहां संभव है।
 अब बात करते हैं इस ग्रह की धरती से दूरी के बारे में। बताया जा रहा है कि केपलर 452बी धरती से 1400 प्रकाश वर्ष दूर है। एक प्रकाश वर्ष 5.88 खरब मील के बराबर होता है। इसका मतलब हुआ कि अगर कोई अंतरिक्ष यान प्रकाश की गति से छोड़ा जाए तो इस ग्रह पर पहुंचने में उसे डेढ़ हजार साल लगेंगे। लेकिन प्रकाश की गति 670 अरब मील प्रति घंटा होती है और अभी का सबसे तेज गति से चलने वाला मानवरहित अंतरिक्ष यान है ‘न्यू हॉरीजन’ जो 35 हजार मील प्रति घंटे की रफ्तार से चलता है।यानी दूसरी धरती पर पहुंचने में कई पीढ़ियां लग जाएंगी। इस तरह अर्थ 2.0 की कल्पना तक ही सीमित रहें तो ही अच्छा है, वहां पहुंचना इतना आसान नहीं है।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published.