Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

बीती रात भूकंप से हिला उत्तर भारत, विशेषज्ञों ने कहा- खतरा अभी टला नहीं

नई दिल्ली : सोमवार की रात दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत के कई इलाकों में रात 10 बजकर 35 मिनट पर आए भूकंप के झटके करीब 15 सेकेंड तक महसूस किए गए. उत्तराखंड में भूकंप सबसे तेज महसूस किया गया. भूकंप से डरे लोगों ने घरों से बाहर ही रात बिताई.137

मिली जानकारी के अनुसार भूकंप के झटकों के चलते रुद्रप्रयाग के उखीमठ में घरों की दीवारों में दरार आ गई.गुप्तकाशी क्षेत्र में भूकंप के बाद भारी अफरा-तफरी दिखी. डरे सहमे लोग ठंड के माहौल में घरों से बाहर ही रात बिताते नजर आए. बता दें कि देर रात 1.52 मिनट पर उत्तराखंड में भूकंप के झटके दुबारा महसूस किये गए. दूसरी बार के झटकों ने जाग रहे लोगों को और भयभीत कर दिया.

बता दें कि भूकंप के बाद सेना मुख्यालय द्वारा उत्तराखंड में जोशीमठ, माणा, हरसिल और पिथौरागढ़ में मौजूद सेना की यूनिटों से संपर्क किया गया फ़िलहाल किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं आई है. NDRF की 4 टीमें उत्तराखंड रवाना हो गई, वहीं एक टीम  रुद्रप्रयाग पहुंच चुकी है.रात में भूकंप के बाद उत्तराखंड सीएम हरीश रावत देर रात सचिवालय पहुंचे और स्थिति की जानकारी ली.जबकि दूसरी ओर पीएम मोदी ने भूकंप को लेकर हालात का जायजा लेकर अधिकारियों से तैयारियों को लेकर बातचीत की.गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने भी भूकंप पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published.