Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

पोलैंड में भारतीय छात्र पर नस्लीय हमला, विदेश मंत्री सुषमा ने मांगी रिपोर्ट

नई दिल्ली। पोलैंड में एक भारतीय छात्र को नस्लीय हमले का सामना करना पड़ा है। उसके साथ ट्राम में मारपीट की गई। भारत सरकार का कहना है कि वह इस मामले की हर पहलुओं से जांच कर रही है। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पोलैंड में भारतीय राजदूत अजय बिसारिया से इस मामले में रिपोर्ट मांगी है।minister-of-external-affair

नस्लीय हमले का शिकार अमित अग्निहोत्री बेरहमी से पीटा गया

पोलौंड के पोजनान शहर में भारतीय छात्र अमित अग्निहोत्री को बेरहमी से पीटा गया। सुषमा ने ट्वीट कर कहा, “छात्र को बुरी तरह से पीटे जाने की घटना का पता चला। सौभाग्यवश, वह जीवित बच गया। हम इस मामले की सभी पहुलओं से जांच कर रहे हैं।” इससे पहले सुषमा ने ट्वीट कर कहा था, “मैने पोलैंड में भारतीय राजदूत से बात की है और उससे इस मामले में रिपोर्ट मांगी है।”

भारतीय राजदूत ने जवाब देते हुए कहा, “प्राथमिक जांच में पता चला है कि छात्र पर बुधवार को पोजनान ट्राम में हमला किया गया। भगवान का शुक्रगुजार हैं कि वह बच गया। मामले की और जानकारियां जुटा रहे हैं।”पीड़ित छात्र अमित ने भी ट्वीट कर कहा, “यह अमेरिका की तरह ही नस्लीय हमला था। हमलावर मुझ पर चिल्लाया और फिर मुझे मारना शुरू कर दिया।”

Leave a Reply

Your email address will not be published.