Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

पेट्रोल-डीजल हुआ सस्ता, जानें आपके शहरों में क्या है आज का भाव

देश की राजधानी समेत सभी महानगरों में मंगलवार 9 जुलाई को पेट्रोल-डीजल के दामों में राहत मिली है। आज देश की राजधानी समेत सभी महानगरों में पेट्रोल 3-6 पैसे तक वहीं डीजल 6-11 पैसे तक सस्ता हुआ है। यहां जानिए आपके शहर में आज पेट्रोल-डीजल किस भाव बिक रहा है।

इंडियन आयल की वेबसाइट के अनुसार, देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 6 पैसे सस्ता होकर 72.90 रुपये प्रति लीटर, वहीं डीजल 10 पैसे सस्ता होकर 66.49 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है, सोमवार के मुकाबले पेट्रोल-डीजल के दामों में बदलाव हुआ है। कोलकाता में पेट्रोल 3 पैसे सस्ता होकर 75.12 रुपये प्रति लीटर, वहीं डीजल 6 पैसे सस्ता होकर 68.48 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है, सोमवार के मुकाबले पेट्रोल-डीजल के दामों में बदलाव हुआ है।

मुंबई में पेट्रोल 5 पैसे सस्ता होकर 78.52 रुपये प्रति लीटर, वहीं डीजल 11 पैसे सस्ता होकर 66.69 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है, सोमवार के मुकाबले पेट्रोल-डीजल के दामों में बदलाव हुआ है। चेन्नई की बात की जाए तो पेट्रोल 6 पैसे सस्ता होकर 75.70 रुपये प्रति लीटर, वहीं डीजल 11 पैसे सस्ता होकर 70.23 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है, सोमवार के मुकाबले पेट्रोल-डीजल के दामों में बदलाव हुआ है।

देश की राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा और गुरुग्राम में भी पेट्रोल-डीजल के दामों में कटौती हुई है। नोएडा में पेट्रोल सस्ता होकर 72.23 रुपये प्रति लीटर, वहीं डीजल सस्ता होकर 65.55 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। गुरुग्राम में पेट्रोल सस्ता होकर 72.75 रुपये प्रति लीटर, वहीं डीजल सस्ता होकर 65.64 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।