Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी, जानें आज क्या रही कीमत

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में तेजी जारी है। इसकी वजह से पेट्रोलियम ईंधन की मांग लगातार बढ़ रही है। इसके बावजूद सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों ने घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। राजधानी दिल्ली में मंगलवार को पेट्रोल 101.19 रुपये प्रति लीटर, जबकि डीजल भी 89.72 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक देश के अन्य महानगरों मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में पेट्रोल क्रमश: 107.20 रुपये, 101.92 रुपये और 101.35 रुपये प्रति लीटर के भाव मिल रहा है। वहीं, इन महानगरों में डीजल भी क्रमश: 97.29 रुपये, 94.24 रुपये और 92.81 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।

इसके अलावा बेंगलुरु में पेट्रोल 104.58 रुपये, जबकि डीजल 95.09 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। वहीं, लखनऊ में पेट्रोल 98.29 रुपये और डीजल 90.11 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। इसी तरह पटना में पेट्रोल 103.52 रुपये, जबकि डीजल 95.30 रुपये प्रति लीटर के भाव बिक रहा है।

उल्लेखनीय है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में उछाल जारी है। इस हफ्ते भी इसमें तेजी का रुख था। एक दिन पहले कारोबार की समाप्ति पर ब्रेंट क्रूड 75.41 डॉलर प्रति बैरल पर था, जो कि पिछले दिन के मुकाबले 0.25 डॉलर अधिक है। इसी तरह डब्ल्यूटीआई क्रूड भी 0.23 डॉलर चढ़कर 74.33 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published.