Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

पूर्वोत्तर रेलवे और भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के सहयोग से हुआ ‘स्वैच्छिक रक्त दान शिविर’

लखनऊ |

पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल में आज ऐशबाग स्थित, स्काउट्स एवं गाइड्स जिला प्रशिक्षण केन्द्र में एस0जी0पी0जी0आई0एम0एस0, लखनऊ तथा पूर्वोत्तर रेलवे भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ लखनऊ के सहयोग से ‘स्वैच्छिक रक्त दान शिविर’ का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन मण्डल रेल प्रबन्धक विजयलक्ष्मी कौशिक द्वारा किया गया। इस शिविर में रेलवे अधिकारियों,रेलकर्मियों,एवं पूर्वोत्तर रेलवे भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के रोवर्स/रेंजर्स व पदाधिकारियों सहित कुल 30 लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया।
 
  •      इस अवसर पर मण्डल रेल प्रबन्धक  विजयलक्ष्मी कौशिक,अपर मण्डल रेल प्रबंधक एवं मुख्य जिला आयुक्त, पूर्वोत्तर रेलवे भारत स्काउट्स एवं गाइड्स मुकेश,वरिष्ठ मण्डल यांत्रिक इंजीनियर(कैरेज/वैगन) व जिला आयुक्त, पूर्वोत्तर रेलवे भारत स्काउट्स एवं गाइड्स राजेश अवस्थी,वरिष्ठ मण्डल वि़द्युत इंजीनियर राघवेन्द्र कुमार,व वरिष्ठ मण्डल वि़द्युत इंजीनियर/टी.आर.डी. जितेन्द्र यादव ने रक्तदान करते हुए लोगो को रक्तदान के लिए प्रेरित करते हुए उनका उत्साहवर्धन भी किया।

  • इस शिविर का संचालन ‘‘मोबाईल ब्लड डोनर वैन” में किया गया जिसमें एस0जी0पी0जी0आई0एम0एस0 लखनऊ के चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ द्वारा रक्तदान कर्ताओं का रक्तचाप, हीमोग्लोबीन, ब्लड ग्रुप आदि की जाॅंच की गई तथा स्वास्थ्य की उचित देख भाल हेतु काउंसलिंग भी की गई।
  • इस अवसर पर वरिष्ठ ई.डी.पी.एम ज्योति भास्कर कैरों, मण्डल यांत्रिक इंजीनियर(कैरेज/वैगन) कार्तिकेय सिंह, कोचिंग डिपो अधिकारी रमाशंकर सिंह,जिला सचिव पूर्वोत्तर रेलवे भारत स्काउटस एवं गाइड्स अनूप कुमार एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।