Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

पुलवामा हमले के बाद भारत के साथ खड़े हुए कई देश

पुलवामा में सीआरपीएफ पर जैश ए मोहम्मद के हमले के बाद अभी तक 48 देशों ने इसकी निंदा करते हुए ना सिर्फ भारत के पक्ष का समर्थन किया है बल्कि कई देशों व संगठनों ने पाकिस्तान को उसकी आतंकी संगठनों के साथ रिश्तों को लेकर आड़े हाथों लिया है। इस हमले की निंदा करने वालों में बुल्गारिया व सेशल्स जैसे छोटे देश भी हैं और अमेरिका, जापान, ब्रिटेन जैसे बड़े देश भी हैं।सउदी अरब, यूएई, बहरीन जैसे पाकिस्तान के मित्र देश भी हैं और संयुक्त राष्ट्र व शंघाई सहयोग संगठन (सीएसओ) जैसे बड़े अंतरराष्ट्रीय संस्थान भी है।

दक्षिण एशिया में पाकिस्तान को छोड़ कर अन्य सभी देश जिस तरह से इस हमले के खिलाफ भारत के साथ खड़े हुए हैं उससे साफ है कि दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (सार्क) की बैठक आयोजित करने की मंशा पाले पाकिस्तान की उम्मीदें हाल फिलहाल पूरी नहीं होंगी। विदेश मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक जिस तरह से अंतरराष्ट्रीय समुदाय पुलवामा हमले के बाद आतंकवाद के खिलाफ खड़ा हुआ है वैसा उदाहरण बहुत कम देखने को मिलता है।