Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

पीओके में मनाया जा रहा ब्लैक डे, पाक फौज के खिलाफ प्रदर्शन

नई दिल्ली: पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में पाकिस्तान की बर्बरता खुलकर दुनिया के सामने आ रही है। गुरुवार को एक बार फिर पीओके से ऐसी तस्वीरें सामने आईं जिसमें दिख रहा है कि शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस ने किस तरह जमकर लाठियां बरसाईं। आज पीओके के लोग यहां पाकिस्तान के जुल्मों के खिलाफ काला दिवस मना रहे हैं। इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए पाक फौज को पीओके से हटाने की मांग की।

pok

 प्रदर्शनकारियों का कहना है कि पाक के जुल्म को वो अब और बर्दाश्त नहीं करेंगे। प्रदर्शनकारियों ने नवाज शरीफ के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए कहा कि पाकिस्तान खुद को संभाल नहीं पा रहा है। नवाज शरीफ दुनिया के जिस कोने में जाते हैं, राहील शरीफ का साया साथ होता है। एक अन्य प्रदर्शनकारी ने कहा कि हमें लात और जूते मारकर इनको यहां से बाहर निकालना होगा। हमारे पास पाने के लिए बहुत कुछ है, खोने के लिए बहुत कम है।

  इससे पहले भी कई बार पीओके के लोग पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन कर चुके हैं। बता दें कि पीओके के कोटली इलाके में लोगों ने सड़क पर उतरकर पाकिस्तानी सेना और वहां की खुफिया एजेंसी आईएसआई के खिलाफ प्रदर्शन किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published.