Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

नोटबंदी: बैंकों के हाथ खड़े, बाजार में नहीं चल रहे नए नोट, लोग परेशान

bank-shimla_1479369770नोटबंदी से जनता की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। शहर के गिने चुने एटीएम से कैश निकल रहा है और बैंक भी नए नोट दे रहे हैं लेकिन ये नोट बाजार में नहीं लिए जा रहे हैं। परेशान होकर लोग ये नोट लेकर बैंक पहुंच रहे हैं लेकिन खुद बैंकों ने इस समस्या पर हाथ खड़े कर दिए हैं। 

 नोटबंदी के बाद पहले तो एटीएम से कैश निकलना बंद किया गया था मगर बाद में जैसे ही कैश निकलना शुरू हुआ तो नए नोटों के साथ एक नई मुसीबत भी आ गई।

 एटीएम से अब सिर्फ दो हजार ही नए नोट निकल रहे हैं। वहीं, बैंकों में भी लोगों को सिर्फ बड़े नोट ही दिए जा रहे हैं। कैश कांउटर पर छोटे नोट मांगने पर भी लोगों को खुली नकदी नहीं दी जा रही है। पहले बैंकों में 100-100 के नोट दिए जा रहे थे लेकिन अब ये बंद हो गए हैं।

 वहीं, एटीएम और बैंकों से दिए जा रहे दो हजार के नए नोट बाजार में नहीं चल रहे। दुकानदार ये नोट नहीं ले रहे हैं। 100 से लेकर 500 तक का सामान लेने के बावजूद दुकानदार ये नोट लेने से साफ मना कर रहे हैं। सरकारी डिपुओं में भी राशन खरीदने पर ये नोट नहीं लिए जा रहे। खुले पैसे न होने से मजबूरन लोगों को सस्ता राशन खरीदे बिना ही लौटना पड़ रहा है।

 दुकानदारों का कहना है कि उनके पास इसके खुले पैसे नहीं हैं। ऐसे में या तो खुले पैसे दें या फिर हजार रुपए से ज्यादा का सामान लें। इससे गरीब लोगों के लिए मुश्किल बढ़ती ही जा रही है। साथ ही उन लोगों की दिक्कतें ज्यादा हैं जिनके पास डेबिट या क्रेडिट कार्ड नहीं है।

 परेशान लोग दो हजार का नया नोट लेकर बैंक पहुंच रहे हैं। लेकिन बैंककर्मी इसे खुले देने से साफ इंकार कर रहे हैं। वहीं बैंकों के अधिकारियों का कहना है कि पीछे से ही सिर्फ 2000 के नोट आ रहे हैं तो ग्राहकों को कहां से छोटे नोट दें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.