Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

निर्धारित समय में ही गड्ढामुक्त हो सड़कें:गुलाब देवी

देव श्रीवास्तव
लखीमपुर-खीरी।
रविवार को राज्यमंत्री समाज कल्याण, अनुसूचित जाति, जनजाति कल्याण उत्तर प्रदेश और जिले की प्रभारी मंत्री गुलाब देवी ने कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। 
प्रभारी मंत्री ने विभागवार एवं बिंदुवार समीक्षा की। जनप्रतिनिधियों द्वारा अपने-अपने विधानसभा अन्र्तगत आने वाली समस्याआें व विकास कार्यों के संबंध में अवगत कराया। जिला चिकित्सालय में हृदय रोग सहित विभिन्न चिकित्सकों की अनुपलब्धता की समस्या प्रमुखता से उठायी। प्रभारी मंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंर्तगत पात्रों का चयन कर खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाए। अपात्रों के कार्ड निरस्त करने के निर्देश दिए। डीएम आकाशदीप ने बताया कि जनपद के सभी 149 क्रय केंद्रों पर खरीद की जा रही है। 4 लाख 600 मीट्रिक टन लक्ष्य के सापेक्ष 69 हजार 500 मीट्रिक टन खरीद हो चुकी है। 
प्रभारी मंत्री ने मुख्यमंत्री की प्राथमिकताआें वाली 15 जून तक सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाने में जिले की स्थिति की समीक्षा की। लक्ष्य को समय से पूरा करने के निर्देश दिए। मिलों के बकाया गन्ना भुगतान की बावत डीएम ने बताया कि तीन चीनी मिलों ने शत-प्रतिशत भुगतान कर दिया है। तीन मिलों का भुगतान 67 प्रतिशत किया जा चुका है। बजाज चीनी मिल पलिया, खम्भारखेड़ा और गोला के भुगतान में विलम्ब हो रहा है। प्रभावी कार्यवाही करते हुए आरसी भी जारी की जा चुकी है। प्रभारी मंत्री ने गन्ना भुगतान के लिए हर कदम उठाने के निर्देश जारी किए। शराब की दुकानों के अवस्थापन में आ रही कठिनाईयों पर जिला आबकारी अधिकारी अतुल कुमार श्रीवास्तव को प्रभावी कार्यवाही करने को कहा। 
DSC_0613शौचालयों की समीक्षा पर डीएम ने बताया जनपद में एक लाख शौचालय बनाने का लक्ष्य है। 24 गांवों को खुले में शौचमुक्त किया जा चुका है। 30 टीमें ग्रामीणों को प्रेरित करने का कार्य कर रही है। सभी शौचालय लाभार्थी द्वारा स्वयं बनवाए जा रहे हैं और उन्हें किस्तवार धनराशि भेजी जा रही है। विद्युत आपूर्ति की समीक्षा के दौरान प्रभारी मंत्री ने कहा खराब ट्रासंफार्मरों व ढीले तारों को दुरूस्त कराया जाये। बैठक में सांसद अजय मिश्र टेनी, विधायक योगेश वर्मा, पटेल राम कुमार वर्मा, मंजू त्यागी, अरविंद गिरि, रोमी साहनी, सौरभ सिंह सोनू, बाला प्रसाद अवस्थी, नगर पालिका अध्यक्ष डा$ ईरा श्रीवास्तव, भाजपा जिलाध्यक्ष शरद बाजपेई, सीडीआे अमित सिंह बसंल, एएसपी दीपेंद्र नाथ चौधरी, एडीएम उमेश नारायण पांडें, सीएमआे डा. जावेद अहमद, पीडी वीरेंद्र यादव, डीडीआे अनिल कुमार सिंह, एडीआई बीपी गौतम, एआरटीआे श्वेता वर्मा व समाज कल्याण अधिकारी आेपी सिंह समेत जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.