Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

UP निकाय चुनाव के मद्देनजर कहीं चली नोकझोंक तो कहीं हई सराहना….

यूपी न‌िकाय चुनाव के दूसरा चरण में इटावा, फर्रुखाबाद और बांदा में मतदान शुरू हाे चुका है। मतदान प्रेमियों की भीड़ जुटने लगी है। सर्दी के बावजूद लाेगाें में सबसे पहले मत डालने की होड़ द‌िखी।

फर्रुखाबाद में सपा प्रत्याशी से नोकझोक के बाद सेक्टर मजिस्ट्रेट को उन्हे मतदान केंद्र से बाहर निकालना पड़ा।

मुस्लिम महिलाओं की लंबी लाइनें और मतदान के प्रति उनके जज्बे को लेकर जिलाधिकारी ने उनकी सराहना की।

9:30 बजे तक फर्रुखाबाद में मतदान का प्रतिशत
सदर-11.63
कमालगंज-17.00
मोहम्मदाबाद-12.44
शमसाबाद- 13.5
कायमगंज- 13.26
कम्पिल-12.00