Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

नाखून देखकर जानें किस रोग से हो सकते हैं परेशान

आपके नाखून बताते हैं किस रोग से रहें सावधान

नाखून केवल हाथों की खूबसूरती ही नहीं बढ़ाते बल्कि ये आपके भविष्‍य के बारे में भी बताते हैं। हस्‍तरेखा विज्ञान में नाखूनों का काफी महत्‍व बताया गया है। नाखूनों के आकार को देखकर आप यह जान सकते हैं कि आने वाले वक्‍त में आपको कौन सा रोग परेशान कर सकता है।

चौकोर नाखून का मतलब

यदि आपके नाखूनों का आकार चौकोर है तो आपको भविष्‍य में हृदय से संबंधित रोग होने की आशंका रहती है इसलिए हृदय रोग से बचने के उपायों का विशेष ध्यान रखना चाहिए।

त्रिभुजाकार नख

यदि आपके नाखून आकार में त्रिभुज जैसे हैं तो आपको आने वाले वक्‍त में गले की समस्‍याओं से जूझना पड़ सकता है ऐसा हस्तरेखा विज्ञान का मानना है।

छोटे नख

यदि आपके नाखून आकार में अपेक्षाकृत छोटे हैं तो इसका अर्थ है कि आपके स्‍वभाव में क्रोध और चिड़चिड़ापन बना रहेगा। ऐसे व्यक्तियों को संयम का पालन करना चाहिए।

नाखूनों में है यदि उभार तो

यदि आपके नाखूनों में सामान्‍य से अधिक उभार है तो आपको फेफड़ों से संबंधित कोई बीमारी होने की आशंका रहती है। बेहतर होगा कि आप समय-समय पर अपना चेकअप करवाते रहें।

चौड़े नाखून

यदि आपके नाखून अपेक्षाकृत चौड़े अधिक हैं तो छोटी-मोटी समस्‍याओं को छोड़कर आपका स्‍वास्‍थ्‍य सदैव अच्‍छा रहेगा।

छोटा और लंबा नख

ऐसे व्‍यक्ति जिनके नाखून चौड़ाई में छोटे हों और लंबाई में अधिक हों उन्‍हें रीढ़ की हड्डी के रोग भविष्‍य में परेशान कर सकते हैं।

चौकोर और छोटे नाखून

जिनके नाखून आकार में चौकोर लेकिन लंबाई में छोटे हों तो उनके अंदर बदले की भावना काफी बलवती रहती है।

गोल नाखून

गोल नाखूनों वालाें के स्‍वभाव में काफी धैर्य देखने को मिलता है और ये अपने जीवन में काफी व्‍यवस्थित भी रहते हैं।

उंगली से आगे निकले नाखून

ऐसे लोग जिनके नाखून उंगली से भी काफी आगे निकले रहते हैं वे काफी खुशमिजाज स्‍वभाव के होते हैं। हालांकि इनके स्‍वभाव में फिजूलखर्ची भी शामिल रहती है।

लंबे, मगर नीचे मुडे़ नाखून

ऐसे लोग जिनके नाखून लंबे होते हैं, लेकिन नीचे की ओर मुडे़ रहते हैं, उन्‍हें अक्‍सर सर्दी, खांसी, गले और फेफड़े से संबंधित बीमारियां परेशान करती हैं।

नाखून चंद्रमा के आकार जैसा हो

अगर किसी के नाखून चंद्रमा का आकार लिए होते हैं तो उसे थायरॉयड ग्रंथि की समस्‍या से दो चार होना पड़ सकता है।